बिहार कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव ने उदयपुर की घटना को लेकर राजनीतिक दल पर लगाये गंभीर आरोप
अयोध्या । बिहार कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव व जिले के संख्यात्मक चुनाव निर्वचित पदाधिकारी संतोष श्रीवास्तव आज अयोध्या पहुँचे।इस दौरान उदयपुर की घटना को लेकर कमल नेहरू भवन पार्टी कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा जब तक राजनीतिक दल के लोग धार्मिक उन्माद की बात करते रहेंगे तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरी सख्ती के साथ प्रशासन को अपराधी को पकड़ने में लगा दिया और 70 किलोमीटर पीछा करने के बाद उसको पकड़ लिया गया।आज भाजपा अच्छे दिनों की बात कर रही है लेकिन यह अच्छा दिन देश हित के लिए नहीं है।हमने अपनी सरकार रहते कभी विपक्षियों की आवाज दबाने के लिए किसी भी संस्था को नहीं लगाया लेकिन भाजपा आज सच बोलने वालों पर प्रवर्तन निदेशालय के छापे पड़वा रही है।
आगे उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह सभी विपक्षी पार्टियों को दबाने के लिए ईडी सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है जो निंदनीय है।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित लोग महानगर अध्यक्ष वेद कमल सिंह राजेंद्र सिंह उमेश उपाध्याय शिवपूजन पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा मोहम्मद आरिफ उपस्थित रहे।
पर्लवाइन में ज्वाइनिंग बंद हो गई, अब क्या करें पर्लवाईनियन
प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Click here to purchase Exipure today at the most reduced cost accessible.
घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म
BSF Bharti 2022: 10th, 12th pass in BSF can Get Jobs on these Posts
https://www.ayodhyalive.com/the-national-sec…udaipur-incident/