हाजी अमानत अली पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस
रुदौली-अयोध्या। हाजी अमानत अली पब्लिक स्कूल में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रबन्धक हाजी मुजफ्फर अली उस्मानी एवं चैयरमैन मोहम्मद अजहर अली उस्मानी ने सभी शिक्षकों के कड़ी मेहनत की प्रशंसा की और अभिभावकों से गुणवत्ता परक शिक्षा देने का भरोसा दिलाया। प्रबन्धक हाजी मुजफ्फर अली उस्मानी ने कहा कि शिक्षक एक शमा की तरह है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देती है।
चैयरमैन मोहम्मद अजहर अली उस्मानी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बहुत बहुत बधाई दी। इस अवसर पर बच्चो ने नाटक, नृत्य,संगीत ,भाषण आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम पस्तुत किए। सम्मान समारोह में डॉ साजिद हुसैन, अतीक खाँ, आशीष शर्मा, मो शारिक, प्रदीप यादव, सरफराज नसरुल्लाह, अरविन्द मास्टर, वरिष्ट पत्रकार राजेश मिश्रा, शाहिद सिद्दीकी सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं एवं अभिभावक लोग उपस्थित रहे।