डीएम के के दौरे में विकास कार्यों की गुणवत्ता की खुली पोल,सात अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस
डीएम श्रीमती प्रियंका निरंजन के शनिवार के दौरे में विकास कार्यों की गुणवत्ता की पोल खुल गई। उनके निरीक्षण में जो खामियां मिली उसके मद्देनजर सीडीओ ने सात अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें एक अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, 02 बीडीओ, 02 खंड शिक्षा अधिकारी तथा 03 अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी हैं।
जिलाधिकारी ने शनिवार को विकासखंड परसरामपुर के ग्राम बसेवाराय में स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। हर्रैया से जाते हुए रास्ते में परसा चौराहे से परसरामपुर मार्ग के बीच श्रृंगीनारी मोड की तरफ लगभग 100 मीटर सड़क टूटी हुई पाई गई। सड़क की इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने अत्यंत नाराजगी व्यक्त किया तथा अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 5 दिन के भीतर इसे पूर्ण करा कर अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने इसके बाद विकासखंड गौर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुनगाई बुजुर्ग का निरीक्षण किया। यहां पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य चल रहा है किंतु मसाले की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है। परिसर में स्थापित बालक, बालिका शौचालय की स्थिति काफी खराब है। 2 कक्षाओं के दरवाजे नीचे से टूटे हुए पाए गए। मल्टीपल हैंडवॉश केवल शोपीस बन कर रहा गया है। मौके पर निर्माण कार्य के दौरान ना तो ग्राम प्रधान और ना ही कोई कर्मचारी उपस्थित पाया गया।
