बैंक लूट की बड़ी घटना
रुदौली भारतीय स्टेट बैंक में परिसर के अंदर से दिन दहाड़े बीस लाख की डैकती
SBI की शाखा रुदौली में कैशियर के केबिन से दिन दहाड़े बीस लाख की चोरी
रूदौली। भारतीय स्टेट बैंक की शाखा रुदौली में कैशियर के केबिन से दिन दहाड़े बीस लाख रुपये चोरी हो गए। इसका पता कैश मिलान करने के बाद जब चला तो बैंक में हड़कंप मच गया। शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने रुदौली कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।
पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा रुदौली में पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर देखा कि मंगलवार को लगभग डेढ़ बजे मास्क लगाए हुए एक पतला दुबला व्यक्ति पहले तो बैंक में दाखिल हुआ मौका पाते ही वो कैशियर की केबिन में पहुंच गया। जहां रखे लाखों रुपये के नोटों में से बीस लाख रुपये आराम से अपने थैले में रखकर निकल गया।
इसकी भनक बैंक कर्मी व गार्ड को भी नहीं लग सकी। इसकी जानकारी तब हुई जब बैंक में कैश का मिलान किया गया। बैंको में अक्सर बड़े व्यापारियों से कैश लेनदेन का कार्य कैशियर की केबिन के पीछे से ही किया जाता है। कुछ व्यापारी कैश जमा करने के लिए केबिन के अंदर ही रुपये से भरा बैग रखकर चले जाते हैं कि कैशियर को समय मिलने पर कैश जमा कर लेंगे।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि शाखा प्रबंधक की ओर से तहरीर मिली है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर एसएसपी ग्रामीण तथा एसपी सीओ भी पहुंचे।
