Wednesday, October 9, 2024
spot_img

अयोध्या धाम में छठवे दीपोत्सव की तैयारी शुरू, 23 अक्टूबर को मनाया जायेगा ,साढ़े चैहद लाख दीप जलेंगे

71 / 100

अयोध्या धाम में छठवे दीपोत्सव की तैयारी शुरू, 23 अक्टूबर को मनाया जायेगा तथा साढ़े चैहद लाख दीप जलेंगे

अयोध्या : अयोध्या में छठवां दीपोत्सव 23 अक्टूबर 2022 को भव्य रूप से मनाया जायेगा। इस बार 14 लाख 50 हजार दीप प्रज्जवलित कर गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड बनाया जायेगा। आज आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलायुक्त श्री नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में 3 दर्जन से अधिक अधिकारियों के साथ दीपोत्सव मनाये जाने की कार्ययोजना की तैयारी कर विचार किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि उ0प्र0 की वर्तमान लोकप्रिय सरकार द्वारा 2017 में अयोध्या में दीपोत्सव मनाये जाने का कार्यक्रम की शुरूआत की गयी थी जब से लगातार दीपोत्सव मनाया जा रहा है तथा प्रदेश सरकार द्वारा 2019 में इस दीपोत्सव कार्यक्रम को प्रान्तीय स्तर का मेला घोषित किया गया।

मण्डलायुक्त ने कहा कि इस मेले में अन्य वर्षो की तुलना में बहुत ज्यादा भीड़ होगा क्योंकि वर्तमान में कोविड का असर नही है इसलिए सभी विभाग आपसी तालमेल समन्वय के साथ बेहतर व्यवस्था के साथ किया जाये तथा सभी निर्माण कार्य को 30 सितम्बर 2022 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाय। मण्डलायुक्त ने आगे बताया कि जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के साथ मेला के नोडल अधिकारी, विभाग के प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के साथ बैठक हो चुकी है तथा जिलाधिकारी द्वारा भी इस माह के प्रथम सप्ताह में आवश्यक बैठके की जा चुकी है तथा विभागों से कार्य योजना बनाने के लिए दिशा निर्देश दिया जा चुका है।

बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा बैठक में निर्देश दिया जा चुका है कि स्थाई निर्माण कार्यो में प्राथमिकता दें तथा मानक के अनुसार कार्यो को गुणवत्ता के साथ समन्वय बनाकर 30 सितम्बर 2022 तक पूरा किया जाय। बैठक में नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह ने बताया कि नगर में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था आवश्यक नाली आदि के मरम्मत/निर्माण एवं लाइटिंग आदि की व्यवस्था कराया जा रहा है तथा समय से पूरा कर लिया जायेगा।

आयुक्त ने बताया कि 14 लाख 50 हजार दीप जलाने को कहा गया है

अतः राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी समय से टेण्डर की प्रक्रिया को पूरा कर लें इसमें एडीएम सिटी/मेलाधिकारी को समय से समन्वय करने के निर्देश दिये गये। एडीएम सिटी/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल ने दीपोत्सव मेला में एक दर्जन से ज्यादा विभागों की कार्ययोजना का बिन्दुवार विवरण विगत वर्षो के अनुसार प्रस्तुत किया गया, जिसमें पर्यटन, संस्कृति, सूचना, परिवहन, उद्यान, वन, ऊर्जा, नगर निगम, पीडब्लूडी, राजकीय निर्माण निगम, विकास विभाग, डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विवि, सिंचाई, जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, पंचायत, स्वास्थ्य, राजकीय राजमार्ग, प्राधिकरण, रेलवे, शिक्षा, हवाई पट्टी के सम्बंध में बिन्दुवार कार्ययोजना प्रस्तुत हुई। सभी विभाग अपने विभागाध्यक्ष से वार्ता कर आगामी दीपोत्सव को भव्य रूप से मनाने की तैयारी करें। बैठक में विश्वविद्यालय के नोडल व उनके सहायक ने आवश्यक सूचना दिया कि सभी व्यवस्था समय से कर लिया जायेगा।

मण्डलायुक्त ने कहा कि जिस विभागों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है तथा सम्बंधित निर्माण एजेंसी पूर्ण कार्यो को सौप देती है तो उसका विभाग रख रखाव एवं मेनटेन करना सुनिश्चित करें इसमें संस्कृति विभाग के अधिकारियों से कहा गया कि भजन संध्या स्थल पर नियमित रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाय तथा बस स्टेशन के निकट सांस्कृतिक मंच में भी नियमित कार्यक्रम कराया जाय। छुट्टा जानवरों के विषय में कहा कि घाटों व रामकथा पार्क में आवश्यक मरम्मत कराने तथा ढीले तारो को कराया जाय कोई समस्या हो तो मुझे व जिलाधिकारी को बताया जाय।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव ने बताया कि निर्माणाधीन एवं पूर्ण कार्यो का विवरण जल्द से जल्द तैयार कर लिया जायेगा, जो दीपोत्सव के समय उनका लोकार्पण आदि किया जा सकें। इस सम्बंध में मण्डलायुक्त ने 30 सितम्बर 2022 तक निर्माण कार्यो की सूची तैयार करने को कहा, जिससे कि नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जा सकें।

इस बैठक में सरयू खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता जय सिंह के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लेने/वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। इस बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त वर्मा, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, परियोजना निदेशक श्री आर0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर, लोहिया विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि गण, विकास प्राधिकरण के सचिव, अधीक्षण/अधिशाषी अभियन्ता गण, उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, उप निदेशक पर्यटन श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, श्री अमरेश प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री धीरेन्द्र यादव, जिला उद्यान अधिकारी श्री भूषण सिंह, संस्कृति विभाग सहित अन्य मेला से जुड़े विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने भाग लिया।

ALSO READ

कुलपति अवध विश्वविद्यालय के कथित आदेश के खिलाफ मुखर हुआ एडेड डिग्री कालेज स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ

अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव

पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा

बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी

प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म

बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति