सावन के महीने में सूखा, हजारों एकड जमीन पर नहीं हो सकी धान की रोपाई
सूखी तमसा के किनारे खाली पड़ी खेती योग्य जमीन
अमानीगंज अयोध्या
अयोध्या । जनपद के लिए धान का कटोरा कहीं जाने वाली तमसा जहां एक और सूख गई है वहीं उसके अगल-बगल में पड़ी हजारों एकड़ जमीन वीरान सी लग रही है विगत वर्ष तमसा नदी में आई भयंकर बाढ़ से जहां धान की खड़ी फसल चौपट हो गई थी वहीं इस बार सूखे की मार झेल रहे किसान तमसा के किनारे धान लगाने को तैयार नहीं है और धान लगाया भी कैसे जा सके काली मिट्टी में बिना तगड़ी बरसात के हल चलाना मुश्किल हो जाता है ऊपर से तमसा नदी में पानी ना आने से अगल-बगल के किसानों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है
बाराबंकी जनपद के बसौढी से निकलने वाली तमसा मिल्कीपुर तहसील के ओरवा चिरकी बकौली अमावा सूफी डीली सरैया कंदई कला इब्राहिमपुर कीन्हूपुरहोते हुए बारुन तक चली जाती है जहां से आगे बीकापुर और गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्रों तक फैली हुई है जिसके किनारे धान की बंपर पैदावार होती आई है इसीलिए इसे धान का कटोरा कहा जाता है जुलाई की 24 तारीख तक बरसात ना होने से तमसा नदी के किनारे की एरिया सूखी पड़ी हुई है एक ओर जहां नदी में पानी नहीं है वहीं दूसरी ओर इसके बगल की हजारों एकड़ जमीन खाली पड़ी होने से धान की पैदावार प्रभावित होना तय है
विगत वर्ष नदी में आई भयंकर बाढ़ से जहां धान की फसल नष्ट हो गई थी वहीं इस बार किसानों को बरसात ना होने की वजह से लगातार दूसरी बार अपनी खेती से हाथ धोना पड़ सकता है अमावा सूफी ग्राम पंचायत के किसान रामगोपाल सिंह ने बताया कि उनके पास समसा के किनारे लगभग 8 एकड़ जमीन है लेकिन उसमें एक भी धान की रोपाई नहीं हुई है जब उनसे पूछा गया कि क्या जुलाई के बाद भी बरसात होने पर धान की रोपाई की जा सकती है तो उन्होंने कहा कि जुलाई के बाद धान की रोपाई करने से कोई फायदा नहीं है उन्होंने कहा कि काली मिट्टी में पानी का भराव ज्यादा होने से टेयूबेल या इंजन के सहारे तमसा के किनारे धान पैदा करना आसान काम नहीं है जिसके कारण किसान यहां पर बरसात ना होने पर धान नहीं लगाते हैं वहीं दूसरी ओर रामनगर के निवासी किसान अवधेश सिंह जिनके पास 1 एकड़ जमीन समसा के किनारे है जिस पर धान की रोपाई नहीं की जा सकी है उन्होंने कहा कि उनका परिवार अपने इसी खेत से साल भर के लिए खाने का अनाज इकट्ठा कर लेता था लेकिन पिछले वर्ष की बाढ और इस वर्ष के सूखे से उनके लिए खाद्यान्न की समस्या पैदा हो गई है !
ALSO READ
अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू
https://www.ayodhyalive.com/avadh-university…urses-on-july-25/