भाजपा नेता स्व रमेश चंद्र दुबे की 11 वी पुण्यतिथि पर स्कूल के बच्चों को वितरित किया फल व स्टेशनरी सामग्री
रीवा । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी स्वर्गीय श्री रमेश चंद दुबे जी की 11 वीं पुण्यतिथि मनाई गई । इस अवसर पर आज वार्ड क्रमांक 1 निपनिया के शिवपुरवा बस्ती में संचालित ( नकुल शाला निपानिया ) शासकीय पूर्व नवीन विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों छात्र व छात्रायो को फल व स्टेशनरी सामग्री वितरित किया गया।
24 सितम्बर 2011 को भाजपा नेता स्व श्री रमेश चंद्र दुबे का एक सड़क हादसे में दुःखद निधन हो गया था। स्व रमेश दुबे भाजपा के रीवा में जनक रहे उनके बनाये सैकड़ो कार्यकर्त्ता आज भी सक्रिय राजनीति में कार्य कर रहे है वो एक जमीनी कार्यकर्त्ता व नेता थे रमेश दुबे कान्यकुब्ज ब्राहम्ण समाज,ब्राहम्ण समाज, जिला शांति समिति,धर्माथ समिति,रानी तालाब मेला समिति,पटवा जी की भाजपा सरकार में नगर निगम परामर्श दात्री सदस्य,जिला खाद्यान्न समिति के भी सदस्य रहे। भाजपा के कई पदों पर कार्य करते हुये 1997 में भाजपा के नगर अध्यक्ष का चुनाव जीत कर भाजपा के नगर अध्यक्ष बने, वो जिला कार्यसमिति सदस्य व कई प्रकोष्ठों में भी कार्य किये। वो समाज के कमजोर वर्ग को लेकर सदैव चिंतित रहते थे।
उनके बडे पुत्र बृजेश दुबे व छोटे पुत्र भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य उपेंद्र चंद्र दुबे लगातार अपने पिता जी की याद में हर वर्ष ऐसे ही सामाजिक कार्य कर उनके यादों को बनाये रखे है आज 11वी पुण्यतिथि अवसर पर जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेत्री माया सिंह पटेल, श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता व अधिवक्ता तरुरेन्द्र शेखर पांडेय,नंदलाल ताम्रकार, मछुआ प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गोपालदास माझी, पूर्व मीडिया प्रभारी भाजपा रितेश मिश्र,संतोष पाटिल, समाजसेवी राजेश मिश्रा राजू,धीरज वर्मा,उमेश प्रजापति,अभिनव दुबे,अथर्व दुबे,वंशज दुबे, पर्व दुबे दिलीप पाटिल,हिफजूल रहमान सहित अन्य जन उपस्थित रहे और स्व रमेश दुबे को श्रद्धांजलि अर्पित की।