राजकीय मॉडल स्कूल में बच्चों के लिए जरूरी संसाधन व फर्नीचर तक नहीं
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा मॉडल कॉलेज इधना व रामनगर को अब तक फर्नीचर उपलब्ध न कराने का ही नतीजा है कि प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल संचालन के लिए निजी तौर पर फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था छात्र-छात्राओं के लिए नहीं, बल्कि खुद व शिक्षकों के लिए करना पड़ी है। इधना के प्रभारी प्रधानाचार्य इंद्रजीत यादव को घर से दो तख्ता, पांच कुर्सी व एक मेज स्कूल के लिए मंगाना पड़ा है ताकि शिक्षकों के बैठने की तो कुछ व्यवस्था हो सके। इसी प्रकार मॉडल स्कूल रामनगर के प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने भी जीजीआईसी आलापुर के प्रधानाचार्या अनुपमा उपाध्याय से आठ कुर्सी व दो मेजें कुछ समय के लिए उधार ली हैं।
For You