अविवि के इग्नू अध्ययन केन्द्र व साकेत कालेज के मध्य एमओयू हुआ
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र के द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्नातक स्तर पर अध्ययनरत छात्रों को कौशल विकास आधारित वोकेशनल पाठ्यक्रम हेतु विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह तथा का. सु. साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह एवं वोकेशनल पाठ्यक्रम के निदेशक डॉ. आशुतोष सिंह के मध्य एक एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किया गया ।
इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के विद्यापरिषद द्वारा पूर्व में इग्नू से संचालित कुल 7 पाठ्यक्रम जो कि वोकेशनल पाठ्यक्रम की श्रेणी में है उनका चयन करते हुए आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों द्वारा स्नातक स्तर पर एम.ओ.यू. किये जाने की संस्तुति प्रदान की है। चयनित पाठ्यक्रमो में मूलतः फैशन डिजाईनिंग, योगा एंड फिटनेस, हार्टीकलचर एंड गार्डन सुपरवाईजिंग, बी कीपिंग ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड टूर ऑपरेशन इवेंट मैनेजमेंट, तथा डेयरी टेक्नोलॉजी आदि पाठ्यक्रम हैं जो कि 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स एवं 12 माह (दो सेमेस्टर) के डिप्लोमा कोर्स के रूप में संचालित किये जायेंगे।
प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीष अस्थाना ने बताया कि इग्नू के व्यवसाय परक वोकेशनल कोर्स अत्यंत उच्च गुणवत्ता के हैं एवं इनके कोर्स मैटेरियल्स ऑनलाइन तथा ऑफ लाइन दोनों विकल्प उपलब्ध हैं।
विश्वविद्यालय के विद्यापरिषद द्वारा लिए गए इस निर्णय के अनुसार 5000 से कम छात्र सं. वाले महाविद्यालय को अधिकतम 5 वोकेशनल पाठ्यक्रम तथा 5000 से अधिक छात्र संख्या वाले महाविद्यालय को अधिकतम 8 वोकेशनल पाठ्यक्रम चयन करने का विकल्प है। इस अवसर पर विभाग के प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. आशुतोष कुमार पाण्डेय, श्री आशीष पटेल, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. रविन्द्र भरद्वाज, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. निमिष मिश्र, अनुराग तिवारी, श्री प्रवीन कुमार राय, डॉ. महेंद्र पाल सिंह, डॉ. रामजी सिंह, डॉ. रामजीत यादव सहित अन्य उपस्थित रहे ।