जीवन एक गूंज है जो वही लौटाती है जैसे हम देते हैं
अयोध्या : जीवन एक गूंज है जो वही लौटाती है जैसे हम देते हैं, समय लग सकता है पर पाते जरूर हैं ईमानदारी और सच्चाई,जिम्मेदारी ऐसा अनमोल गुण है जिससे अनेक सद्गुणों का निर्माण होता है जो निर्वाण तक हमें ले जाता है जो मानव जीवन का मूल उद्देश्य पावन पवित्र लक्ष्य है यह उदगार मध्य प्रदेश के शहर कटनी से आए दादा भगवान दास ने व्यक्त किए .

रामनगर कालोनी स्थित संत कंवर राम धर्मशाला में पहली बार आयोजित हरे माधव सत्संग व भजनो का आयोजन हुआ जिसमें अयोध्या सिंधी समाज के अलावा कटनी,सतना,मैहर, लखनऊ,कानपुर व गोरखपुर के भक्तगण शामिल हुए भक्त प्रहलाद सेवा समिति के सहयोग से आयोजित सत्संग कार्यक्रम में पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष ओमप्रकाश अंदानी की अगुवाई में समाज के सभी मुखियागणो व सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं व सिंधु लेडीज क्लब की अध्यक्ष किरन पंजवानी ने मंच पर विराजमान सतगुरु ईश्वर शाह के चित्र पर शाल ओढ़ाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व माथा टेका सत्संग के पूर्व रामनगर कालोनी में ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकली यात्रा के आगे चल रहे हरे माधव सत्संग की टीम का जगह जगह पुष्प वर्षा व आरती कर स्वागत किया गया,