नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित हुआ कवि सम्मेलन व मुशायरा
स्व. अजय कुमार गुप्ता मार्ग नाम पर हो सड़क का नवनिर्माण- विधायक राम चंद्र यादव
रूदौली(अयोध्या)। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आदर्श नगर पालिका परिषद द्वारा बुधवार की शाम शहीद स्मारक पार्क में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन जब्बार अली व संचालन भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा व शकील रुदौलवी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव, नपाप ईओ. रणविजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। साहित्यिक मंच से कवियों व शायरों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में कवि अल्हड़ गोंडवी, विश्वनाथ तिवारी, अशोक कौशल, चंदालाल राही तथा शायर अलीम कशिश, सलीम अहमद, निसार रूदौलवी, ताबिश रूदौलवी, शकील रूदौलवी, शहीब अंसारी व शाहिद सिद्दीकी ने अपनी रचनायें पेश की।
