इंटरनेट एडिक्शन डिसऑर्डर बनी एक नई बीमारीः डॉ कुॅवर वैभव
गणित एवं सांख्यिकी विभाग में छह दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारम्भ
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में शनिवार को नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए छह दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। इसमें मुख्य वक्ता मनोचिकित्सक एवं फैकल्टी, राजर्षि दशरथ स्वायत्य स्टेट मेडिकल कॉलेज के डॉ0 कुॅवर वैभव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 चयन कुमार मिश्र व अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो0 एसएस मिश्र ने की। कार्यक्रम में तनाव प्रबंधन विषय पर बोलते हुए मुख्य वक्ता डाॅ0 कुॅवर ने विद्यार्थियों को बताया कि इंटरनेट एडिक्शन डिसऑर्डर एक नयी बीमारी के रूप में जन्म ले चुकी है। इसके निदान के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इंटरनेट ने लोगों की व्यस्त एवं बिगड़ी जीवन शैली, नैतिकता का क्षरण, स्वयं तथा परिवार को समय न दे पाना, तनाव का मुख्य कारण है। वर्तमान में हर वर्ग का तबका तनाव ग्रस्त है। सर्वे बताता है कि भारतीय समाज का हर चैथा व्यक्ति इसके कारण तनाव से ग्रसित है। डॉ0 कुवर वैभव ने बताया कि इस मानसिक समस्या को एक सामान्य बीमारियों की भांति ही लिया जाए, तभी इससे निजाद पा सकते है। उन्होंने बताया कि तनाव-रोग की प्रथम अवस्था में इसका इलाज प्रभावी काउंसलिंग, दिनचर्या में बदलाव, पौष्टिक आहार का सेवन, ध्यान तथा योगिक लाइफ स्टाइल को अपनाकर किया जा सकता है। इसका अनुपालन न करने पर दवाओ की भूमिका प्रारंभ हो जाती है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए शिक्षण संस्थानों द्वारा जागरूकता अभियान चलाये जाने की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विज्ञान एवं अभियांत्रिकी संकायाध्यक्ष प्रो0 चयन कुमार मिश्र ने कहा कि विद्यार्थियों को अध्ययन के दौरान संयमित जीवन जीना चाहिए। नियमित व्यायाम से मस्तिष्क के विकास के साथ स्वस्थ्य शरीर का विकास होगा। कार्यक्रम में गणित एवं सांख्यिकी विभागाध्यक्ष प्रो0 एसएस मिश्र ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों को अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ने में मार्ग प्रशस्त करेगा। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों से रूबरू हो सकेंगे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। विभागीय छात्राओं द्वारा कुलगीत की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 सविता चंदेल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 एसके रायजादा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो0 जसवंत सिंह, डॉ0 अभिषेक सिंह, डॉ0 पी के द्विवेदी, डॉ0 संदीप रावत, गायत्री वर्मा, अनामिका पाठक, शलिनी मिश्रा सहित समस्त विद्यार्थी एवं शोध छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।