इंटरनेट एडिक्शन डिसऑर्डर बनी एक नई बीमारीः डॉ कुॅवर वैभव
गणित एवं सांख्यिकी विभाग में छह दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारम्भ
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में शनिवार को नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए छह दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। इसमें मुख्य वक्ता मनोचिकित्सक एवं फैकल्टी, राजर्षि दशरथ स्वायत्य स्टेट मेडिकल कॉलेज के डॉ0 कुॅवर वैभव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 चयन कुमार मिश्र व अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो0 एसएस मिश्र ने की। कार्यक्रम में तनाव प्रबंधन विषय पर बोलते हुए मुख्य वक्ता डाॅ0 कुॅवर ने विद्यार्थियों को बताया कि इंटरनेट एडिक्शन डिसऑर्डर एक नयी बीमारी के रूप में जन्म ले चुकी है। इसके निदान के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
