बीकापुर: राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से नवीन परती भूमि पर अवैध निर्माण
ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की शिकायत
राजस्व निरीक्षक ने अवैध कब्जे दार के प्रभाव में आकर लगाई मनगढ़ंत रिपोर्ट
डीएम ने एसडीएम को दिए अवैध निर्माण न होने देने के आदेश
बीकापुर । तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव शिवरामपुर (शहाबुद्दीन पुर) के अभिलेखों में नवीन परती के खाते में दर्ज भूमि पर राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के बाद ग्राम प्रधान तहसील से लेकर जिलाधिकारी तक से शिकायत पर शिकायत दर्ज करा रही है, किंतु अवैध कब्जेदार के प्रभाव में आकर राजस्व कर्मियों ने अवैध निर्माण को रोकवाना मुनासिब नहीं समझा है। हालांकि जिलाधिकारी अयोध्या ने एसडीएम बीकापुर को सरकारी भूमि पर आदेश दे दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवरामपुर के राजस्व अभिलेखों में गाटा संख्या 49 क्षेत्रफल 0.064 हेक्टेयर नवीन खाते की सुरक्षित भूमि है। ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत शिवरामपुर सुषमा सिंह का आरोप है कि उक्त नवीन परती के खाते की भूमि पर गांव के ही राम प्रसाद मिश्र पुत्र जमुना प्रसाद मिश्र द्वारा दबंगई के बल पर अवैध निर्माण किया जा रहा है।
ग्राम प्रधान श्रीमती सिंह का कहना है कि उनके द्वारा शिकायत किए जाने के बाद अवैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया था तथा दो बार क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा पैमाइश करने के बाद अवैध निर्माण नवीन परती के खाते की भूमि में होता पाया भी गया। लेकिन अवैध कब्जे दार के प्रभाव में आकर क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने गलत पैमाइश करते हुए मनगढ़ंत रिपोर्ट तैयार कर तहसीलदार बीकापुर को प्रेषित कर दिया। जिसके आधार पर फिर से उक्त बंजर भूमि पर अवैध निर्माण शुरू हो गया है। राजस्व कर्मियों की लापरवाही के चलते ग्राम सभा की अपूरणीय क्षति हो रही है।
ग्राम प्रधान श्रीमती सुषमा सिंह ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में मांग की है कि नवीन प्रति गाटा संख्या 49 एवं परिक्रमा मार्ग गाटा संख्या 58 की पैमाइश तहसील में कार्यरत किसी अन्य एवं राजस्व निरीक्षक की टीम गठित करते हुए कराई जाए ताकि राजकीय संपत्ति बर्बाद होने से बच सके।
ALSO READ
अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू
https://www.ayodhyalive.com/avadh-university…urses-on-july-25/