हिंदी जागरण की भाषा है, स्वतंत्रता संग्राम में इसकी अहम भूमिका रही है : प्रो० दीपक प्रकाश त्यागी
प्रो० विमलेश कुमार मिश्र कहा कि हिंदी भाषा ही नही बल्कि सभी बोलियों का समुच्चय है जबकि अंगेजी सत्ता की भाषा है, हमें अंग्रेजी का विरोध नही करना है अंग्रेजियत का विरोध करना है । हिंदी विभाग के शोधछात्र दीपक उपाध्याय ने कहा कि हिंदी अरुणाचल से दक्षिण भारत तक संपर्क भाषा के रूप में बोली जा रही है, इसपर हमें गर्व होना चाहिए ।
जिसमें छात्रों ने कवितापाठ, गीत तथा भाषण प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भव्य एवं रचनात्मक बनाया । इस अवसर पर छात्रों ने काव्य पाठ भी किया।
For You