अयोध्या। कोरोना काल से बंद चल रही गोंडा वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 अगस्त से फिर चलने जा रही है। ट्रेन के संचालन से अयोध्या से गोंडा व वाराणसी जाने वाले यात्रियों को काफी सुबिधायें लगेंगी और ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि इस ट्रेन का अयोध्या जंक्शन पर 25 मिनट का ठहराव होगा।
कई दिन से खबरें आ रही थी कि ट्रेन संख्या 14213 वाराणसी-गोंडा व 14214 गोंडा से वाराणसी आगामी 1 अगस्त से संचालित हो जाएगी, लेकिन इन भ्रामक खबरों पर विराम लगाते हुए अयोध्या स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अकबरपुर रोड पर दोहरीकरण का काम चल रहा है।
एनआर से पत्र जारी हुआ है। ट्रेन के संचालन के लिए रीस्टोरेशन आया है। 9 अगस्त से ट्रेन फिर से संचालित होगी। हालांकि अभी समय को लेकर कोई निर्देश नहीं आया है। बताया जा रहा है कि पुराने समय पर ही ट्रेन चलेगी।
यह ट्रेन प्रतिदिन गोंडा, मनकापुर, अयोध्या जंक्शन, गोसाईगंज, अकबरपुर होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। इस ट्रेन के संचालन के लिए अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने रेल मंत्री से मिलकर मांग की थी।
ALSO READ
अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू
https://www.ayodhyalive.com/avadh-university…urses-on-july-25/