18 साल से 59 साल तक उम्र वालों को सिर्फ 75 दिन तक फ्री मे लगेगी बूस्टर डोज, कहां लगेगी
देश में आज शुक्रवार से 18 साल से 59 साल के लोगों को नि:शुल्क बूस्टर डोज मिलेगी। जहां एक और भारत कुल वैक्सीनेशन का 200 करोड़ का आंकड़ा छूने जा रहा है तो वहीं अगले 75 दिनों तक सभी लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर भी अभियान शुरू कर चुका है। भारत ने इस अभियान का आगाज आज ही से किया है। ऐसे में व्यस्क सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों में जाकर एहतियाती वैक्सीन लगवा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को पहले से ही मुफ्त में बूस्टर डोज लगाई जा रही है।
बताना चाहेंगे गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों के सचिवों के साथ इस अभियान की शुरुआत की तैयारियों की समीक्षा की थी। इस बैठक में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना के खिलाफ इस जंग में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज देने पर जोर दिया गया।
गौरतलब हो, आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 15 जुलाई से 18+ लोगों के लिए कोरोना का बूस्टर डोज फ्री में दिए जाने का फैसला किया। इसके तहत 75 दिनों तक सभी सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में कोविड 19 बूस्टर टीका दिए जाने की व्यवस्था की गई। ऐसे में कहा जा सकता है कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग में केंद्र सरकार इस महामारी से बचाव के लिए प्रतिबद्ध होकर निरंतर कार्य कर रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इस बात को रेखांकित किया कि 18 वर्ष और उससे अधिक (8 फीसदी) व 60 वर्ष और उससे अधिक (27 फीसदी) के लोगों के बीच एहतियाती खुराक की कम हिस्सेदारी चिंता का कारण है।
भारत सरकार ने इसी कमी को दूर करने के लिए अब 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर नि:शुल्क एहतियाती खुराक प्रदान करने के लिए एक विशेष अभियान ‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव’ शुरू करने की घोषणा की है। यह 15 जुलाई से 30 सितंबर, 2022 तक 75 दिनों के लिए होगा।
बूस्टर डोज के पात्र होंगे कौन ?
एहतियाती खुराक के लिए पात्र लोगों में 18 वर्ष या इससे अधिक के सभी व्यक्ति शामिल हैं, जिन्होंने दूसरी खुराक लगाने की तारीख के बाद 6 महीने (या 26 सप्ताह) का समय पूरा कर लिया है।
देशभर में कोविड टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने के लिए प्रतिबद्ध
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रव्यापी कोविड 19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को प्रारंभ हुआ था।
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 199.47 करोड़ टीका लगाए गए
कोविड-19 टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 199.47 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।
मिशन मोड में चलेगा अभियान, इसलिए टीके की आपूर्ति श्रृंखला की दुरुस्त
इस पश्चात टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिए बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।
193 करोड़ से ज्यादा खुराक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निःशुल्क
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नए चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75% टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं।
अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की कितनी खुराक ?
अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 9.70 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराक उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है।
कम टीकाकरण करने वाले राज्यों को धार्मिक स्थलों पर भी विशेष कैंप लगा कर बूस्टर डोज देने की व्यवस्था करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा विभिन्न यात्रा मार्गों, मेला और जन सभा स्थलों पर विशेष टीकाकरण शिविर की योजना भी की गई है। वहीं कार्यालय परिसरों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशनों, अंतर-राज्यीय बस अड्डों, विद्यालयों और कॉलेजों में विशेष कार्यस्थल टीकाकरण शिविर की योजना भी की गई है। इस अभियान के तहत केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव शुक्रवार को श्रम मंत्रालय में विशेष कैंप शुरू करने वाले हैं।
18 से 59 साल तक की उम्र के लोगों को यह सुविधा सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध कराई गई गई है। देश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बूस्टर डोज में तेजी लाने के मकसद से केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में इसे 75 दिन तक चलाने का फैसला किया है। वहीं इस संबंध में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा गया कि वे ‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव’ को एक जन अभियान के रूप में पहले से अधिक संख्या में कोविड टीकाकरण शिविरों के साथ मिशन मोड में कार्यान्वित करें।