गोंडा: युवक की हत्या में प्रेमिका सहित पांच नामजद ,तीन गिरफ्तार
गोण्डा । गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र में असनाई के चक्कर में बीती रात हुई एक युवक की हत्या के मामले में कथित प्रेमिका समेत 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है पुलिस ने प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने प्राथमिकी के हवाले से हीबताया कि जिले के छपिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गडरही ग्राम पंचायत के नौडिहवा मजरा निवासी राम तेज की बड़ी पुत्री की शादी थाना क्षेत्र के ही नरैचा गांव में हुई थी परिणाम स्वरूप उनकी दूसरी पुत्री भी अपनी बहन के ससुराल नरैचा आया जाया करती थी।
इस बीच नरैचा निवासी भगवान प्रसाद के बेटे सनोज कुमार उम्र (24) के साथ उसके कथित रूप से अवैध संबंध हो गए कभी-कभी सनोज भी प्रेमिका से मिलने उसके गांव जाया करता था परिजनों को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने एक षड्यंत्र के तहत योजनाबद्ध तरीके से उसकी प्रेमिका से गुरुवार की देर शाम फोन करके सनोज को अपने घर बुलवाया। फोन कॉल आने के बाद सनोज अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव चला गया वहां पिता राम तेज, भाई सुनील कुमार ,तथा उसकी मां ,भाभी ,और स्वयं प्रेमिका ,ने मिलकर रात में हत्या करके शव घर के पास में ही गन्ने के खेत में फेंक दिया एसपी के अनुसार युवक की प्रेमिका ने खुद सनोज के घर जाकर उसके आत्महत्या कर लिए जाने के बारे में सूचना दी उन्होंने बताया कि मृतक के पिता भगवान प्रसाद की तहरीर पर 5 लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है संपूर्ण प्रकरण की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कई टीमें लगाई गई हैं अन्य विविध कार्रवाई की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
एहतियातन क्षेत्र में अवश्य पुलिस बल तैनात हैं इस बीच आज सुबह युवक के परिजनों के करीब 6 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंचने से पूर्व ही पुलिस बल द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए जाने पर परिजनों व रिश्तेदारों ने हंगामा किया उन्होंने मसकनवा चौराहे को आधा घंटे तक जाम रखा व लाश को घटनास्थल पर वापस लाए जाने की मांग कर रहे थे इस बीच मौके पर पहुंचे मनकापुर के क्षेत्राधिकारी संजय तलवार के समझाने बुझाने के बाद परिजन शांत हुए।