डीएम ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ
बस्ती : विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान का जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी तथा जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने फीता काटकर तथा प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित लोगों को बुखार के समुचित इलाज की शपथ दिलाया। उन्होने कहा कि दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है या रोग के बाद शारीरिक और मानंसिक विकलांगता भी ला सकता है। इसलिए बुखार होने पर तत्काल नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाये। जनपद के प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी पर बुखार के समुचित इलाज की व्यवस्था है।
For You