Thursday, March 30, 2023

डीएम ने समस्त विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक

डीएम ने समस्त विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक

अधिकारियो को दिए निर्देश कि स्मार्ट मानक के अनुसार होना चाहिए

अयोध्या : डीएम अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति, एम0डी0एम0 एवं निपुण भारत टास्कफोर्स तथा आॅपरेशन कायाकल्प की बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित समस्त विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प योजनान्तर्गत मूलभूत सुविधाओं के संतृप्तीकरण के स्थिति की ब्लाकवार विस्तृत समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि विद्यालय स्मार्ट मानक के अनुसार होना चाहिए तथा रसोईयां एमडीएम को अच्छे गुणवत्ता के साथ बनाये तथा विद्यालय में शौचालय साफ सुथरा रखने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि विद्यालय में एक रजिस्टर होना चाहिए तथा बच्चों की पढ़ाई 8 घंटे होनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2022-23 में कम्पोजिट ग्राण्ट की कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट की तैयारी विद्यालयवार प्राथमिकता के आधार पर तैयार करायी गयी है।

अयोध्या में 1792 विद्यालयों के सापेक्ष 1614 विद्यालयों में विद्युतीकरण का कार्य हो चुका है। विद्युत पोल से 40 मीटर से अधिक दूरी वाले 178 विद्यालयों में विद्युतीकरण का कार्य कराया जाना शेष है। 41 विद्यालयों में विद्युतीकरण कराये जाने हेतु धनराशि विद्युत विभाग में जमा हो चुकी है। 1792 विद्यालयों के सापेक्ष 1569 विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य पूर्ण है।

156 विद्यालय में बाउण्ड्रीवाल अनारम्भ है तथा 67 विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने आॅपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 1792 विद्यालयों का जियो टैग सर्वेक्षण ए0आर0पी0 द्वारा कराया जा रहा है तथा आॅपरेशन कायाकल्प के असंतृप्त पैरामीटर पर विद्यालयवार सूची सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों को उपलब्ध करायी जा चुकी है, जिसके आधार पर कायाकल्प का कार्य कराया जा रहा है।

उन्होंने जर्जर भवनों के स्थान पर 12 नवीन प्राथमिक तथा 01 नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालय की मांग राज्य परियोजना कायाकल्प से की गयी है। सभी 1792 विद्यालयों में गत तीन वर्षो में कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट से कराये गये व्यय का विवरण वाॅल राइटिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ALSO READ

https://www.ayodhyalive.com/after-killing-th…m-of-an-accident/

कुलपति अवध विश्वविद्यालय के कथित आदेश के खिलाफ मुखर हुआ एडेड डिग्री कालेज स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ

अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव

पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा

बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी

प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म

बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार