डीएम ने पेयजल परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्थाओं को कारण बताओं नोटिस जारी करने का दिया निर्देश
परियोजना के फेज-2 में 212 ग्राम पंचायते ली गयी है, जिसमें से सभी में मेघा कांस्ट्रक्शन द्वारा डीपीआर प्रस्तुत कर दिया गया है। 103 परियोजना के लिए भूमि चिन्हित करते हुए 53 में बोरिंग करा ली गयी है। शेष 109 के भूमि चिन्हॉकन के लिए जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियो को निर्देशित किया है।
For You