Saturday, November 2, 2024
spot_img

मण्डलायुक्त ने अयोध्या विजन डाक्यूमेंट 2047 की साप्ताहिक समीक्षा बैठक

70 / 100

मण्डलायुक्त ने अयोध्या विजन डाक्यूमेंट 2047 की साप्ताहिक समीक्षा बैठक

कार्यो में तेजी लाने के लिए अधिकारियो को दिया निर्देश

अयोध्या : मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में प्रत्येक बुधवार को आयोजित होने वाली अयोध्या विजन डाक्यूमेंट 2047 की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। मण्डलायुक्त द्वारा साप्ताहिक समीक्षा में राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि जो लगभग 26 एकड़ श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए अवशेष भूमि है उसका भी अधिग्रहण किया जाय तथा एयरपोर्ट के पदाधिकारी नियमानुसार हवाई पट्टी एवं टर्मिनल के कार्यो में तेजी लाय।

उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के ट्रांसमिशन एवं विद्युत वितरण के अधिकारी अपने-अपने सम्बंधित कार्यो को समय से पूरा करें जैसे भूमिगत केबिल आदि बिछाने में, अवशेष 250 पेड़ है इनका वन विभाग के अधिकारी मूल्यांकन कर पेड़ कटान के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही पूरा करें। एयरपोर्ट रनवे का कार्य 42 प्रतिशत तथा टर्मिनल का 33 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है इसमें और तेजी लाने के निर्देश दिये गये।

मण्डलायुक्त ने विद्युत समस्याओं तथा विद्युत फाल्ट/ट्रिपिंग को ठीक करें तथा इसमें कोई भी उपभोक्ता जब विद्युत न आने की शिकायत लेकर जाता है तो सम्बंधित विभाग के लाइनमैन या अधिकारी उससे बिल प्रस्तुत करने को कहते है जिस पर मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसा न किया जाय तथा उपभोक्ता को सबसे पहले विद्युत फाल्ट को तत्काल ठीक करते हुये विद्युत बहाल किया जाए।

मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि विद्युत विभाग सम्बंधित समस्या या और विस्तार की आवश्यकता हो विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं अभियन्तागण पूरा एसेसमेन्ट कर प्रपोजल बनाये जिसे शासन में भेजकर ठीक कराया जाय, क्योंकि 2 साल बाद जब श्रीराम मंदिर का लोकार्पण किया जायेगा तो निश्चित रूप से विद्युत लोड बढ़ेगा ऐसे में विद्युत भार का आंकलन कर चरणबद्व विद्युत लोड बढ़ाया जाए। एयरपोर्ट को जाने वाले मार्ग के किनारे जो कूड़ा है उसे तत्काल नियमानुसार हटवाया जाय।

उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यालयों के बोर्ड को सही करायें तथा सड़कों पर स्थित सांकेतिक चिन्हों को पीडब्लूडी, विभाग के सम्बंधित अधिकारी तत्काल ठीक कराये तथा इसका प्रमाण पत्र भी कार्यालय को प्रेषित करें। इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, सिंचाई विभाग, रेलवे, जलनिगम, सम्बंधित कार्यो की समीक्षा की तथा कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व  महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, अपर आयुक्त नगर निगम, परियोजना निदेशक  आर0पी0 सिंह अन्य विभागीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि, अयोध्या विजन 2047 से जुड़े सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ALSO READ

https://www.ayodhyalive.com/after-killing-th…m-of-an-accident/

कुलपति अवध विश्वविद्यालय के कथित आदेश के खिलाफ मुखर हुआ एडेड डिग्री कालेज स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ

अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव

पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा

बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी

प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म

बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति