मण्डलायुक्त ने किया धान क्रय की तैयारियों की समीक्षा बैठक
अयोध्या : मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में आगामी धान खरीद वर्ष 2022-23 में धान क्रय की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी एवं सम्भाग के जनपदों से उपस्थित कृषकों से भी वार्ता कर धान खरीद के संबंध में उनकी समस्याएं एवं सुझाव प्राप्त किये गये। गौरतलब है कि अयोध्या संभाग के जनपदों में दिनांक 01 नवम्बर, 2022 से धान की खरीद प्रारम्भ होना है, जिसकी मद्देनजर मण्डलायुक्त द्वारा सम्भागीय खाद्य नियंत्रक अयोध्या मण्डल, जिलों के अपर जिलाधिकारी/जिला खरीद अधिकारियों, जिला खाद्य विपणन अधिकारियों, क्रय एजेंसियो के मण्डलध्जिला प्रभारियों तथा जनपदों से प्रतिनिधि किसानों बैठक की गयी।
