दबंग नटो ने भूमिधरी जमीन पर अवैध कब्जा करने का किया प्रयास
दोनों पक्षों का शांति भंग की धारा में हुआ चालान
रुदौली(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत रजानगर गांव में दबंग नटो द्वारा भूमिधरी गाटा संख्या 0176 में अवैध तरीके से जबरन बांस बल्ली गाड़ कर कब्जा कर रहे थे जिस पर भूमि स्वामी द्वारा अवैध कब्जे को रोकने का प्रयास किया गया तो लगभग दर्जनों की संख्या में पुरुष व महिलाओं ने भूमि मालिक पर हमला कर दिया।
दबंगो का कब्जा खलिहान व खाद गड्डा में है।उसी से सटा गाटा संख्या 176 है जिस पर बाउंड्रीवाल है।उक्त भूमि का कई बार राजस्व टीम द्वारा पैमाइश भी हो चुकी है।दबंग नटो द्वारा भूमि मालिक पर एससी एसटी में फंसा देने व छेड़छाड़ करने की धमकी भी देते रहते हैं।जबकि उक्त भूमि पर भू स्वामी की बाउंड्रीवाल है।फिर भी बाउंड्रीवाल के अंदर दबंग नट जबरन अवैध कब्जा करना चाहते है।
जानकारी के मुताबिक भूमिधरी गाटा संख्या 176 पर रविवार सुबह सहजराम पुत्र बाबूलाल,पप्पू नट पुत्र सहजराम,राजेश कुमार,छोटू,आजाद व किन्नी व मुल्ला पुत्रगण सहजराम व सभी की पत्नियों ने मिलकर अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से बास बल्ली गाड़ कर टीन शेड आदि रख लिया जब इसकी जानकारी भू स्वामी को हुई तो भू स्वामी ने अवैध अतिक्रमण को अपने बाउंड्रीवाल से बाहर रख दिया जिस पर विपक्षी पप्पू नट अपने भाइयों के साथ मिलकर भू स्वामी पर हमला कर फौजदारी पर आमादा हो गए।
सूचना पर पहुची पुलिस दोनों पक्षों से 6 लोगों को पकड़कर थाने ले आये और शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। विपक्षी सहजराम व पप्पू नट का पैतृक घर गनौली है जंहा पर तालाब व खलिहान की भूमि पर पक्का मकान बनवा रखा है और कृषि भूमि का पट्टा भी है यही नही सहजराम को जरायलकला में पट्टे की भूमि भी आवंटित है।
जैनाबाद में दो बीघा जमीन बैनामा भी ले रखा है।फिर भी दबंगई के बल पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने से बाज नही आ रहा है। विपक्षी अनुसूचित जाति होने का फायदा उठाकर राजस्व विभाग को गुमराह करने का कार्य कर रहा है।