अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, कई लोगों के मरने की आशंका
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर आ रही है। घटना में दो लोगों के मरने की खबर है, हालांकि इस आंकड़े के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) समेत कई एजेंसियों मौके पर बचाव कार्य में लगी हुई हैं।घायलों को हेलीकॉप्टर्स की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।
घटना शाम करीब 5:30 बजे हुए घटना, बाढ़ की चपेट में आए लंगर और टेंट आये है, जानकारी के अनुसार, अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की यह घटना शाम लगभग 5:30 बजे के आसपास हुई।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने बताया कि बादल फटने के कारण आई तेज बाढ़ में कुछ लंगर और टेंट बह गए। उन्होंने दो लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि स्थिति अभी नियंत्रण में है।
अमरनाथ यात्रा पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण निलंबित थी।इस वर्ष यात्रा बीती 30 जून से शुरू हुई थी। 43 दिवसीय यात्रा 11 अगस्त को समाप्त होगी। इस वर्ष की यात्रा में लगभग तीन लाख तीर्थयात्रियों के भाग लेने की संभावना है। इस यात्रा में अब तक 65,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं। वहीं मौसम खराब होने के कारण बीच में 2 से 3 दिन तक यात्रा को रोकना भी पड़ा है।
हेल्पलाइन नंबर किए जारी
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के निचले इलाकों में बादल फटने के मद्देनजर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.