विकास के दम पर नगरों का होगा सुन्दरीकरण– ए0के0 शर्मा
सबका साथ सबका विकास के साथ सरकार के बढ़ रहे कदम: कृषि मंत्री
अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर तेजी से उभर रहा है भारत: सांसद देवरिया
विकास का माडल बनेगा विधान सभा क्षेत्र: मोहन वर्मा
कुशीनगर : प्रदेश सरकार की यह मंशा है कि विकास कार्यों के साथ शहरों का सुन्दरीकरण भी सुनिश्चित किया जाय जिस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। नगरपालिका परिषद हाटा के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण करने के बाद आयोजित सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि नगरों की सफाई व्यवस्था सर्वोपरि है। सफाईकर्मी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छे ढंग से कर रहे हैं। जलनिकासी की व्यवस्था के साथ साथ पथ प्रकाश की व्यवस्था भी सुदृढ़ की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली के तार जहां भी जर्जर हैं उन्हें बदला जा रहा है साथ ट्रान्सफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की जा रही है। नगरपालिका परिषद द्वारा बनवाये गये मुक्तिधाम तथा कार्यालय भवन के लिए नगरपालिका परिषद बधाई देते हुए कि इन्हें बेहतर बनाये रखा जाय।
विशिष्ट अतिथि उपस्थित कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के साथ सरकार अपनी नीतियों को आगे बढ़ा रही है। किसानों के हितों कहीं अनदेखी न हो इस पर सरकार की नजर है। प्रदेश में किसानों का कोई गन्ना मूल्य बकाया नहीं है। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए सरकार प्रयासरत है।
सांसद देवरिया रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में विकास की एक नई गाथा लिख रहे हैं। भारत कभी अर्न्तराष्ट्रीय मंच पर पीछे की पंक्ति में बैठता था लेकिन भारत अर्न्तराष्ट्रीय मंच पर आज तेजी से उभर रहा है और विश्व की निगाहें भारत की तरफ लगी हुई हैं।
विधायक हाटा मोहन वर्मा ने कहा कि यह विधानसभा क्षेत्र विकास कार्यों के दम पर प्रदेश में एक माडल बनेगा। इसके लिए मेरे द्वारा जो भी होगा उसे करुंगा और जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। इस दौरान 30 करोड़ रुपये से हुए ढाई दर्जन परियोजनाओं के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया,। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास-शहरी के 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ चाभी दी गई, कृषक दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना अंतर्गत 6 लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र दिए गए।नगर विकास, शहरी समग्र विकास, रोजगार, गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री उत्तर प्रदेश ए0के0शर्मा ने आज तथागत भगवान बुद्ध का दर्शन कर पूजा -अर्चना कर बुद्ध की लेटी प्रतिमा पर चीवर चढ़ाया , ततपश्चात मा0 मंत्री श्री शर्मा ने कुशीनगर बुद्धा घाट का निरिक्षण करतें हुए नगरपालिका परिषद के सफाई कर्मियों से मिले और स्वच्छता के लिये उनको साधुवाद दिया तथा घाट की साफ -सफाई और हिरण्यावती नदी को निर्मल बनाये रखने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया l
इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा बुद्धा घाट पर कराए गए कार्यों के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी दी गई। मा0 मंत्री जी ने जिला प्रशासन सहित इस कार्य मे लगे सभी अधिकारियों की प्रशंसा भी की, तथा इसके रख रखाव (मेंटेनेंस) के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
मंत्री शहरी विकास एवं ऊर्जा,ए0के0 शर्मा एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा हेतिमपुर में बने नव निर्मित मुक्तिधाम का लोकार्पण संयुक्त रूप से फीता काट कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस अवसर पर मा0 कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जीवन की अंतिम बेला शांति पूर्वक हो इसी की कामना हम सभी करते हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण मा0 विधायक हाटा द्वारा किया गया है, जो अपुर्णीय योगदान है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के सहयोग से देश/प्रदेश लगातार तरक्की की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर यदि एक दिशा में कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से देश/प्रदेश लगातार तरक्की की ओर अग्रसर होगा।
मंत्री शहरी विकास एवं ऊर्जा ए0के0 शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि चेयर मैन के रूप में श्री मोहन वर्मा द्वारा कराए गये ये कार्य हम सभी के लिए प्रेरणाश्रोत है। उन्होंने कहा कि इस कार्य की तुलना नही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी इस तरह के कार्य कराने हेतु लगातार प्रयासरत रहा जनपद मऊ में पोस्टमॉर्टम रूम की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि मृत्यु के रहस्य को समझने का कार्य श्री मोहन वर्मा द्वारा किया गया है, इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं । उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के कार्यों में मुझे आहुति देने का अवसर मिला तो उसे पूरा करने का प्रयास हर सम्भव किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा कार्य करने की शुरुआत पूर्वांचल की धरती से हो चुका है। अब बहुत जल्दी ही बदलाव नजर आएगा।
इस अवसर पर सांसद देवरिया-कुशीनगर रमापति राम त्रिपाठी, विधायक हाटा मोहन वर्मा, द्वारा भी सभा का सम्बोधन किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि गण का फूल माला एवं बुकें देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जनपद के समस्त विधायक गण, पार्टी के जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक/ जिलाध्यक्ष, डी एम एस0 राजलिंगम, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे l
ALSO READ
https://www.ayodhyalive.com/cities-will-be-b…opment-ak-sharma/