नव भारत में उच्च शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियाँ: डॉ सुशांत चतुर्वेदी
उच्च शिक्षा नीति का एक अनूठा , मर्मस्पर्शी आयाम ‘ सर्वसमावेशी एवं समरसतापूर्ण समाज का ध्येय’ भी है और इसकी सुधि भी शिक्षा से जुड़े लोगों को लेनी पड़ेगी। शिक्षक राष्ट्र के निर्माण में सक्रिय योगदान देता है। वह ऐसे जन-मानस को पोषित करता है जो आज की चुनौतियों से लड़ने में सक्षम हो तथा जिससे वो अपने कल के सुनहरे भविष्य के रचियता स्वयं बन सकें। शिक्षक दिवस पर यह संकल्प हम सभी लें ताकि एक समर्थ, सशक्त, स्वस्थ और विचारवान नव भारत का उदय अपने चिर यौवन काल को प्राप्त कर सके।
For You