सीओ अयोध्या कर रहे हैं जांच आरोपी महंत हिरासत में लेकर के पुलिस कर रही है कार्रवाई
अयोध्या। श्री राम नगरी में झाड़-फूंक के बहाने एक 20 वर्षीय युवती के साथ रेप के मामले में पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर शुरू की कार्रवाई। मामला नयाघाट स्थित सियावल्लभ कुंज में 20 साल की दलित युवती से महंत ने रेप किया। यह घटना 6 जून की है जिसका खुलासा 7 तारीख को हुआ जब यूपी के परिवार वाले अयोध्या कोतवाली पहुंचे और महंत हनुमान दास पर रेप का आरोप लगाया।
आरोपी महंत हनुमान दास को पुलिस ने हिरासत में ले लिया मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।हनुमान दास पर रेप के अलावा एससी-एसटी एक्ट,झाड़-फूंक के नाम पर धन लेने, गाली देने आदि धाराओं में कार्यवाही की गई है।
पीड़ित युवती ने इस मामले में एक और महंत का नाम घटना में शामिल होने की बात कही है जिसको पुलिस ने जांच के नाम पर टाल दिया है।पीड़ित युवती अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र की रहने वाली है।सूत्रों के अनुसार वह दिल्ली के एक लड़के से प्रेम करती थीl जबकि उसके घर वाले यह नहीं चाहते थे। लड़की को इस प्रेम बंधन से मुक्त कराने के लिए अयोध्या में झाड़-फूंक कराने मां के पास आए थे।
महंत ने लड़की को अपने कमरे में रख लिया और उसके मां-बाप को राम की पैड़ी की नहर में पैर लटका कर बैठने के लिए भेज दिया।इस बात की पुष्टि पुलिस की जांच में सीसी टीबी में आया है जो महंत के मंदिर पर लगा हुआ है।
महंत शादी शुदा है और वह तीन लड़कियों का पिता भी है।उसकी इस करतूत से संत भी हैरत मे हैं।हालांकि उसकी गतिविधियां लंबे समय से संदिग्ध बताई जा रही है।सीओ अयोध्या डाक्टर राजेश तिवारी को इस मामले की जांच सौपी थी। आज दोपहर पुलिस ने सुबूत जुटाने के बाद एसएसपी को पूरे प्रकरण की जानकारी दी और एसएसपी की हरी झंडी के बाद ही अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया।