अध्यापिका से घूस मांगने पर बीएसए ने कार्यालय सहायक को किया सस्पेंड
मिल्कीपुर(अयोध्या)। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भिटारी में तैनात एक शिक्षिका से चाइल्ड केयर लीव स्वीकृत करने के लिए छह हजार रुपये घूस मांगने वाले हैरिंग्टनगंज खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय सहायक को बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलम्बन की अवधि में कार्यालय सहायक को नियमित रूप से जिला कार्यालय में हाजिरी देने का निर्देश दिया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय की ओर से जारी पत्र के अनुसार प्राथमिक विद्यालय भिटारी में तैनात सहायक अध्यापिका दीप्ती सिंह ने हैरिंग्टनगंज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अवकाश प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर वहां के कार्यालय सहायक दीपक कुमार द्वारा शिक्षिका से छह हजार रुपये घूस की मांग की गई। शिक्षिका द्वारा इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई।
बीएसए द्वारा गोपनीय जांच कराई गई तो आरोप सही पाए गए। जिसके चलते बीएसए श्री राय ने अनुशासनहीनता और कर्तव्य निर्वहन के प्रति घोर उदासीनता बरतने के आरोप में कार्यालय सहायक को सोमवार को निलंबित कर दिया। बताते हैं कि हैरिंग्टनगंज की पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलजा मिश्रा के समय में विभाग का सीयूजी नम्बर इसी कर्मी के पास रहता था और कुचेरा बाजार के एक होटल पर बैठकर कार्यालय चलाता था।बीएसए ने मुख्यालय के खंड शिक्षा अधिकारी रामचंदर मौर्य को पूरी जांच कर 15 दिनों में आख्या देने का निर्देश दिया है।
ALSO READ
अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू
https://www.ayodhyalive.com/avadh-university…urses-on-july-25/