बीएचयू तथा अमेरिका की वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी ने संभावित शैक्षणिक व शोध सहयोग के क्षेत्रों पर की चर्चा
· चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने किया बीएचयू का दौरा, कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन से की मुलाकात
वाराणसी: कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा है कि बीएचयू तथा वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी, रिचमंड, अमेरिका, शिक्षकों व शोधार्थियों के आदान प्रदान के विषय में संभावित द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर कार्य करेंगे। कुलपति जी ने वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल के साथ संवाद के दौरान कहा कि दोनों संस्थान शिक्षकों व शोधार्थियों के आदान प्रदान पर सहयोग बढ़ाने के लिए जल्द से जल्द काम शुरू कर सकते हैं तथा भविष्य में स्नातक व परास्नातक विद्यार्थियों को लेकर भी यह सहयोग बढ़ाने पर विचार जा सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि वीसीयू के शिक्षक बीएचयू आएं व व्याख्यान दें ताकि हमारे विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों का क्षमता निर्माण भी हो और उन्हें अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य से रूबरू होने के अवसरों में भी बढ़ोतरी हो। वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बीएचयू के साथ परस्पर सहयोग की संभावनाएं तलाशने के लिए बीएचयू में था। वीसीयू का चिकित्सा संस्थान, अप्लाइड आर्ट्स तथा कंप्यूटर साइंस विभाग काफी सशक्त है। इस संवाद के दौरान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के समन्वयक प्रो. एन. वी. चलपति राव भी उपस्थित थे। प्रो. राव ने बताया कि वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी तथा वीसीयू स्वास्थ्य तंत्र के अध्यक्ष डॉ. माइकल राव की अध्यक्षता वाले इस प्रतिनिधिमंडल में अनुसंधान व नवाचार के उपाध्यक्ष डॉ. पी. श्रीरामा राव, कार्यकारी निदेशक, वैश्विक शिक्षा कार्यालय, डॉ. जिल ब्लॉन्डिन तथा निदेशक, वैश्विक साझेदारी, वैश्विक शिक्षा कार्यालय, सुश्री मार्सी फ्रैदकिन भी शामिल थे।
वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल ने बीएचयू के विभिन्न संस्थानों व संकायों के शिक्षकों से भी संवाद किया। ये संवाद इंटर-डिसिप्लिनरी स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज़, विज्ञान संस्थान, में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. ए. के. त्रिपाठी तथा संकाय प्रमुख प्रो. जे. के. रॉय भी उपस्थित रहे। बीएचयू तथा वीसीयू ने पारस्परिक सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर विचारों का आदान प्रदान किया तथा अपनी विशेषज्ञता के विषयों के बारे में चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा विज्ञान संस्थान तथा दृश्य कला संकाय का भी दौरा किया। वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के दल ने विज्ञान, कला, संस्कृति तथा चिकित्सा के क्षेत्र में बीएचयू के योगदान की प्रशंसा की।
वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल का बीएचयू दौरा ऐसे समय में हुआ है जब कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन का विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ सहयोग बढ़ाने पर विशेष ज़ोर है, जिससे विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए अवसरों में निरन्तर बढ़ोतरी हो।
ALSO READ
अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू
https://www.ayodhyalive.com/avadh-university…urses-on-july-25/