अयोध्यालाइव : मण्डलायुक्त ने श्रावण झूला मेला व कांवड़ यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु तैयारियों की समीक्षा बैठक
अयोध्या : मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में दिनांक 14 जुलाई 2022 से प्रारम्भ हो रहे श्रावण झूला मेला व कांवड़ यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा आयुक्त सभागार में की गयी। मण्डलायुक्त ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण किये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि सभी अधिकारी बैठकों को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये बैठक में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें तथा बिना पूर्व अनुमति के अपने कार्यस्थल से बाहर न जायें और यदि आकस्मिक कारणों से जाना पड़ता है तो उसकी सूचना व प्रतिस्थानी की जानकारी उपलब्ध करायें।
उन्होंने बैठक की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी नोडल अधिकारी व विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुये इस वर्ष आयोजित मेले को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये तथा सभी विभाग अपने अपने निर्धारित कार्यो/दायित्वों का विशेष रूचि लेकर सम्पादित करें और सभी विभागाध्यक्ष स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करें और कमियों को तत्काल दूर करें।
मण्डलायुक्त ने बैठक की समीक्षा करते हुये यह भी निर्देश दिये कि कावंड़ यात्रियों के लिए जगह-जगह पर लगे संकेतक चिन्हों को यथाशीघ्र मेले के प्रारम्भ होने के पूर्व ठीक कराये, जिससे श्रद्वालुओं की यात्रा सुगम हो सकें। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सहायता केन्द्र, चिकित्सा केन्द्र, पेयजल आदि की व्यवस्था के लिए जिन-जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्युटी लगायी गयी है वह अपने निर्धारित पटलो पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे तथा जिन-जिन विभागों द्वारा कांवड़ यात्रा के मार्गो पर सड़क की खुदाई, गड्ढे आदि का कार्य किया गया है उसको प्राथमिकता पर पूर्ण करते हुये रोडो को कांवड़ यात्रा के लिए सुगम बनायें।
उन्होंने युवा कल्याण अधिकारी से कहा कि सहायता केन्द्रों पर जिनकी भी ड्युटी लगायी जाय उनको मेले के सम्बंध में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने विद्युत विभाग को पोल पर करंट, ढीले तार आदि को सही कराने, परिवहन विभाग को यातायात व पार्किंग की व्यवस्था सुदृढ़ रखने, नगर निगम को सफाई की व्यवस्था, विकास प्राधिकरण को प्रकाश की व्यवस्था आदि को सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक का संक्षिप्त विवरण अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल द्वारा दी गयी।
उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा/श्रावण झूला मेले के लिए जिला प्रशासन के निर्देशों का सूचना विभाग द्वारा एलईडी बैन, प्रचार वाहन व 100 सांस्कृतिक कार्यक्रम आवंटित किये गये है। समीक्षा बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त वर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय राजा, पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ALSO READ
खबर कवरेज करने गए पत्रकार से अभद्रता करने वाले दबंग को पुलिस ने भेजा जेल https://t.co/Oo0Z42DRTC
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) July 9, 2022
पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा
Relaxing music for meditation
बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार
https://www.ayodhyalive.com/uttar-pradesh-wi…e-13-expressways/
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी
https://www.ayodhyalive.com/the-murder-of-a-…e-teachers-house/
प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Click here to purchase Exipure today at the most reduced cost accessible.
घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म
बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज
आम की बागवानी को प्रदेश सरकार दे रही है बढ़ावा
ये है दुनिया का सबसे महंगा आम : सुरक्षा में लगे 3 गार्ड और 6 कुत्ते, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
भारतीय आमों की विदेशी बाजार में जबरदस्त मांग
Hi Friends, This is my YouTube Channel. Please Subscribe and Support this Youtube Channel To Grow
Relaxing music for meditation
https://youtube.com/channel/UCd-4ivX96XkPm2sgSq9LlRw?sub_confirmation=1