कुलपति अवध विश्वविद्यालय के कथित आदेश के खिलाफ मुखर हुआ एडेड डिग्री कालेज स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ
शिक्षक संघ ने किया सचल दल में 50% नियमित व 50% स्ववित्तपोषित शिक्षकों के सहभागिता की मांग
अयोध्या : डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति प्रो अखिलेश सिंह के द्वारा आगामी सेमेस्टर परीक्षा में विश्वविद्यालय सचल संचालन में राजकीय और एडेड डिग्री कालेजों के नियमित शिक्षकों की सहभागिता के बावत जारी आदेश पर अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ महामंत्री डॉ जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया कि विगत दशकों से एडेड डिग्री कालेजों के स्ववित्तपोषित शिक्षक सचल दल में शामिल रहते आये है कभी भी कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई अवांछनीयता व आपत्ति नहीं हुई है।
लेकिन कुलपति प्रो अखिलेश सिंह का तात्कालिक आदेश नि:सन्देह स्ववित्तपोषित शिक्षकों के द्वारा अब विश्वविद्यालय कार्यों में किये जा रहे निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यों के प्रति मात्र अविश्वास के सिवाय और कुछ नहीं है। डॉ त्रिपाठी के अनुसार आखिर विश्वविद्यालय के केन्द्रीय मूल्यांकन में मात्र 2% भी नियमित शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित न करवा पाने वाले कुलपति प्रो अखिलेश सिंह का उक्त आदेश यह सिद्ध करता है कि ये मात्र कुछ स्थायी नियमित शिक्षक संघ पदाधिकारियों की गोंद में खेल रहे हैं।
जिसका अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ पुरजोर विरोध करते हुए यह मांग करता है कि विश्वविद्यालय सचल दल में नियमित शिक्षकों को शामिल किया जाय कोई आपत्ति नहीं, लेकिन सहभागिता 50% के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। जहां विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में सचल दल का संचालन किया जाना है उसमें एडेड डिग्री कालेजों के 50 % नियमित शिक्षकों को 50% एडेड डिग्री कालेजों के स्ववित्तपोषित शिक्षकों को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाना अपेक्षित है।
अन्यथा की स्थिति अवध विश्वविद्यालय अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ धरना प्रदर्शन बहिष्कार व आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।