Wednesday, March 29, 2023

पुलिस चौकी के बगल मिला बारूद का जखीरा, कल हुआ था भीषण बम विस्फोट

पुलिस चौकी के बगल मिला बारूद का जखीरा, कल हुआ था भीषण बम विस्फोट

  • नौ बोरियों में पुलिस को मिला है गोला बनाने का सामान।

  • जोरदार धमाके में एक युवक जख्मी, ट्रामा सेंटर रेफर।

  • रात भर सिलेंडर फटने की बात दोहराती रही हैरिंग्टनगंज पुलिस।


मिल्कीपुर(अयोध्या)। हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर पर स्थित एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में जोरदार धमाका हुआ है। पुलिस ने नौ बोरियों में बारूद व बम बनाने के सामान को बरामद किया है। बम विस्फोट की वजह से तकरीबन तीन सौ वर्ग फीट का मकान धराशाई हो गया है। हालाकि हैरिंग्टनगंज पुलिस रात भर सिलेंडर दगने की बात दोहराती रही। धमाका इतना भयानक था कि उसकी धमक तकरीबन कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी। धमाके में इमरान उर्फ कल्लू (30) युवक घायल हो गया है। जिसको हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

अब उसे जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। मिल्कीपुर सीओ सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि आतिशबाजी का काम यह परिवार करता था और उसके घर पर बारूद व आतिशबाजी का सामान बनाने का उपकरण भी मिला है।
बताते चलें कि बृहस्पतिवार की देर रात में इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर दूर सेमरा गांव में हैरिंग्टनगंज बाजार के उत्तर सिवान में स्थिति रहमतुल्ला के मकान में जबरदस्त धमाका हुआ। यह धमाका देर रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास का बताया जा रहा है। इस धमाके में रहमतुल्ला का बेटा इमरान उर्फ कल्लू घायल हो गया है। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

परिजनों की मानें तो मिट्टी के गड्ढे में पानी भरते वक्त विस्फोट होने से यह हादसा हुआ है। हालांकि अब तक यह परिवार पुलिस को सिलेंडर फटने से हादसा होना बता रहा था। लेकिन क्षेत्र में इस धमाके को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मजे की बात यह है कि पुलिस चौकी के बगल स्थित इस घर में इतना बड़ा बारूद का ढेर पहुंच गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी इसके अलावा गौरतलब पहलू यह भी है कि आखिर क्यों हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी बृहस्पतिवार की रात भर सिलेंडर फटने का जाप करते रहे। मौके पर पुलिस कप्तान सहित जिले के आला अधिकारी व फारेंसिक टीम के अलावा एलआईयू व स्पेशल ब्रांच की टीम पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले की जांच इनायत नगर पुलिस से ना कराकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी व स्पेशल पुलिस टीम से कराई जाए। घटनास्थल पर पहुंचे व्यापार मंडल व भाजपा नेता अजय सिंह ने कहा कि यह बड़ा मामला है और इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी से होनी चाहिए। लोगों का भरोसा स्थानीय पुलिस से उठ चुका है।


 इनायतनगर थाना क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज चौकी पुलिस की नाक के नीचे भयानक धमाका और बम विस्फोट होने को लेकर सीओ मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने धमाके का कारण स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने साफ-साफ बताया कि यह विस्फोट पटाखा अथवा आतिशबाजी का सामान बनाते समय हुआ है। उन्होंने बताया कि समूचे इनायतनगर थाना क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के पास एक भी लाइसेंस आतिशबाजी का सामान बनाने संबंधी नहीं है।

वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सिंह ने इस घटना को बड़ी साजिश करार दिया है और कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच किसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए। उन्होंने हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगाया है। इसके अलावा क्षेत्रवासी ग्रामीणों का कहना है कि हादसे में घायल इमरान का पिति रहमतुल्ला अपने बेटे के साथ अस्पताल ना जाकर सीधे घर पर मौजूद था और मलबे में दबे विस्फोटक सामानों को ठिकाने लगाता रहा। क्षेत्रवासी लोगों का कहना है कि यदि पुलिस की खुफिया एजेंसियों ने जांच की तो हैरिंग्टनगंज बाजार सहित आसपास के बाजारों में भी इस तरह के संदिग्ध लोगों के घर से विस्फोटक सामग्री बरामद होने के आसार प्रबल हैं।

 https://www.ayodhyalive.com/uttar-pradesh-wi…e-13-expressways/

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी

 https://www.ayodhyalive.com/the-murder-of-a-…e-teachers-house/

प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Click here to purchase Exipure today at the most reduced cost accessible.

घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म

बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज

आम की बागवानी को प्रदेश सरकार दे रही है बढ़ावा

ये है दुनिया का सबसे महंगा आम : सुरक्षा में लगे 3 गार्ड और 6 कुत्ते, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

भारतीय आमों की विदेशी बाजार में जबरदस्त मांग

अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे

 

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार
%d bloggers like this: