राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले युवक पर मुकदमा पंजीकृत कर भेजा गया जेल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक भारतीय शान तिरंगा झण्डे से अपनी सिलाई मशीन की सफाई कर रहा है, सामने से किसी व्यक्ति ने वीडिये बनाया और वीडियो को सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद तमाम सवाल उठने लगे, जांच में पाया गया वह वायरल वीडियो कुशीनगर जिले के खड्डा थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लखुआ लखुई का है और युवक की पहचान वाजे शरीफ पुत्र मदीन अली के रूप में हुई।
For You