Thursday, May 16, 2024
spot_img

डीएम की अध्यक्षता में जिला पत्रकार स्थायी समिति की बैठक हुई सम्पन्न

70 / 100

डीएम की अध्यक्षता में जिला पत्रकार स्थायी समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बस्ती : जिला पत्रकार स्थायी समिति की बैठक डीएम श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। इसमें पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव तथा सभी पत्रकार सदस्य उपस्थित रहें। सभी सदस्यों ने रूधौली के अखण्ड कसौधन अपहरण की घटना का खुलासा करने तथा उसको सकुशल छुड़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक तथा उनकी टीम को बधाई दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जिला अस्पताल एवं महिला अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधा दिलाये जाने हेतु शासनादेश के अनुसार कार्यवाही करायी जायेंगी। आवश्यकता होने पर पत्रकारों के लिए लोकल पर्चेज भी कराया जायेंगा।

मान्यता प्राप्त पत्रकारों के आने पर कन्डक्टर द्वारा निर्धारित सीट दिलायी जायेंगी

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उ0प्र0 राज्य परिवहन निगम की बसों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के आने पर कन्डक्टर द्वारा निर्धारित सीट दिलायी जायेंगी। पत्रकार सदस्यों ने बताया कि प्रायः उनके लिए निर्धारित सीट पर लोग बैठ जाते है तथा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के आने पर सीट खाली नही करते है। इस संबंध मंे क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज को पत्र भेजा जायेंगा। क्षेत्रीय प्रबन्धक सभी कन्डक्टर की बैठक करके इस आशय की जानकारी भी उपलब्ध करायेगे।

उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय पत्रकारों की परिचयात्मक बैठक करायी जायेगी

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक तहसील में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय पत्रकारों की परिचयात्मक बैठक करायी जायेगी। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे ताकि वास्तविक पत्रकारों को सूचनाओं के आदान-प्रदान में सुविधा हो सकें। प्रायः देखा गया है कि कुछ लोग फर्जी आइडी लेकर अपने आपको पत्रकार बताकर अधिकारियांे को मिसगाइड करते है। इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए वास्तविक पत्रकारों की सूची सभी तहसीलों में रखी जायेंगी।

बिना अधिकृत नियुक्ति पत्र या अपंजीकृत चैनल/यूट्यूब संचालित करने वाले लोगों की सूचना उपलब्ध कराये

जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बिना अधिकृत नियुक्ति पत्र या अपंजीकृत चैनल/यूट्यूब संचालित करने वाले लोगों के लिए सूचना कार्यालय में मिसकन्डक्ट रजिस्टर रखा जायेंगा, जिसको प्रत्येक स्थायी समिति की बैठक में अपडेट भी किया जायेंगा। विगत दिवस मा0 प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बिना अधिकृत पास के पत्रकार दीर्घा में प्रवेश करके वीडियों बनाते हुए उनके सम्बोधन के दौरान व्यवधान पहुॅचाने वाले रूधौली से आये ब्रम्हदेव पाण्डेय तथा अपंजीकृत पोर्टल संचालित करने वाले राज प्रकाश का नाम मिसकन्डक्ट रजिस्टर में दर्ज किया गया है। भविष्य में इस प्रकार का आचरण करने वाले लोगों का नाम भी इस रजिस्टर में दर्ज किया जायेंगा। स्थायी समिति के पत्रकार सदस्यों ने लोगों से अपील किया है कि बिना अधिकृत नियुक्ति पत्र या अपंजीकृत चैनल/यूट्यूब संचालित करने वाले लोगों की सूचना उपलब्ध कराये।

बैठक में पत्रकार उत्पीड़न संबंधी कोई प्रकरण नही आया। इसमें समिति के सदस्य मान्यता प्राप्त पत्रकार शिवराज सिंह, जयन्त कुमार मिश्रा, कृष्णदेव मिश्रा, पुनीत दत्त ओझा, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी उपस्थित रहें। अन्त में सहायक निदेशक सूचना, प्रभाकर तिवारी द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

https://www.ayodhyalive.com/10865-2/

JOIN

अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति