युवक की संदिग्धावस्था में मौत, भाई के तहरीर पर मुकदमा दर्ज
गोंडा। वजीरगंज थाना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दूबेपुर गढ़ी निवासी उदय प्रताप सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में आरोप लगाया है। बीते मंगलवार की रात्रि लगभग आठ बजे उसके बड़े भाई विजय प्रताप सिंह के मोबाइल पर किसी का फोन आया। घर से निकलते समय उन्होंने अपनी पत्नी संगीता से आधे घंटे वापस आने की बात कही। लगभग डेढ़ घंटा बीत जाने पर जब वह घर नहीं पहुंचे तो संगीता ने फोन किया। उधर से फोन पिंकी आशा कार्यकर्ता निवासी वनर बगिया परसहना ने काल रिसीव किया। बताया विजय प्रताप सिंह की तबीयत बहुत खराब है मैं इनके साथ गांव के टावर पर हूं। पीड़ित का भतीजा मयंक गांव के कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा तो कोई नहीं मिला। दोबारा फोन करने पर पिंकी पहले इधर-उधर बताती रहीं। बार बार फोन करने पर उन्होंने बताया कि वह जिगनिया रोड पर स्थित पहली गांव के निकट श्री के बाग के पास हूं। मयंक जब गांव वालों के साथ वहां पहुंचा तो देखा पिंकी उसके भाई के कान में कुछ कह रही थी। पास पहुंचने पर मृतक ने मयंक से बताया वह पिंकी से उसको पिकअप गाड़ी खरीदने के लिए जो पैसा दिया था वही लेने आया हुआ था। पिंकी ने पैसा नहीं दिया अपने भाइयों पवन व राजा के साथ मिलकर उसे मारापीटा है। जिससे उसका ये हाल हो गया है। इलाज के लिए राज राजेश्वरी अस्पताल अयोध्या ले जाने पर वहां के चिकित्सक ने रेफर कर दिया। अयोध्या जिला अस्पताल पहुंचने पर उसके भाई की मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया मृतक के भाई की तहरीर पर धारा 304 का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।अयोध्या से पीएम रिपोर्ट मंगाई गई है रिपोर्ट के आधार पर अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपी और अन्य सहयोगी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।