Wednesday, March 29, 2023

पेड़ से फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

पेड़ से फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

नवाबगंज। थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर चौकी के अंतर्गत रामापुर गाँव में एक युवक ने पेड़ से गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गाँव वालों की सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया है।


रविवार की सुबह करीब 07 बजे रामापुर गाँव में एक युवक का शव शीशम के पेड़ से लटकता मिला जिसकी सूचना गाँव वालों ने पुलिस को दी। मृतक के भाई लाडू मांझी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह और उसका भाई सुरेश मांझी उम्र 28 वर्ष पुत्र रामेश्वर मांझी निवासी ग्राम – बहुअरवा थाना जगदीशपुर, जिला बेतिया बिहार, रामापुर गाँव में मजदूरी करने आया था।

इनके साथ लगभग दो दर्जन अन्य लोग भी बिहार से मजदूरी करने आये हैं। मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई सुरेश मानसिक रूप से बीमार था और शनिवार की रात में उसने गांव के बाहर मुन्नालाल के खेत की सरहद पर लगे शीशम के पेड़ में गमछे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है।

गाँव के लोगों ने बताया कि गांव में बिहार से लगभग 26 लोग मजदूरी करने के लिए आये हैं। ये सभी गन्ने की बोआई, छिलाई और अन्य कार्य करते हैं और गाँव के ही जेपी सिंह के घर में रहते हैं। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

इस घटना के तीन दिन पहले ही गाँव के ही नंद किशोर दूबे के लड़के विपिन उम्र 27 वर्ष ने भी आत्महत्या कर ली थी। आनन-फानन में परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था। दोनों घटनाओं से गाँव के लोग सन्न हैं।

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार
%d bloggers like this: