Thursday, September 12, 2024
spot_img

योगी सरकार ने इस साल निजी अस्पताल के जरिये 2.24 लाख टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन का रखा है लक्ष्य

योगी सरकार के विशेष अभियान में निजी अस्पताल के 8671 टीबी मरीज नोटिफाई

JOIN

– योगी सरकार ने इस साल निजी अस्पताल के जरिये 2.24 लाख टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन का रखा है लक्ष्य

– 14 दिसम्बर तक 2.03 लाख मरीजों को नोटिफाई कर लक्ष्य के करीब पहुंचा प्रदेश

– गोरखपुर समेत 12 जिलों में निजी क्षेत्र में लक्ष्य से अधिक टीबी मरीज नोटिफाई

लखनऊ, 24 दिसंबर: योगी सरकार ने निजी अस्पताल से इलाज करा रहे टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन सुनिश्चित कराने के लिए प्रदेश में सात से 14 दिसम्बर तक चलाये गए विशेष अभियान में 8671 टीबी मरीज नोटिफाई किये हैं। मालूम हो कि योगी सरकार ने इस वर्ष निजी अस्पताल के नोटिफिकेशन का लक्ष्य दो लाख 24 हजार 300 तय किया था, जिसमें छह दिसम्बर तक 1,95,050 टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन किया जा चुका था। वहीं अभियान के माध्यम से यह संख्या बढ़कर दो लाख तीन हजार 721 पर पहुंच गई है। संयुक्त निदेशक (क्षय)/राज्य क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र भटनागर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं।

टीबी की स्क्रीनिंग बढ़ाने और शीघ्र जांच पर योगी सरकार का है फोकस
डॉ. भटनागर का कहना है कि योगी सरकार का पूरा ध्यान टीबी की स्क्रीनिंग बढ़ाने और शीघ्र जांच कर टीबी की पुष्टि वाले मरीजों का शीघ्र इलाज शुरू करने पर है। इसके अलावा निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान बैंक खाते में प्रति माह 500 रुपये दिए जा रहे हैं, ताकि टीबी के शुरुआती इलाज के साथ-साथ इलाज के दौरान उचित पोषण भी सुनिश्चित किया जा सके। निजी अस्पताल के टीबी मरीजों का निक्षय पोर्टल पर नोटिफिकेशन होने से उन्हें निक्षय पोषण योजना का लाभ पहुंचाने और निक्षय मित्रों से जोड़ने में आसानी होगी। इससे सही पोषण के साथ भावनात्मक सहयोग भी उन्हें मिल सकेगा, जिससे वह जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं। मालूम हो कि महानिदेशक- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें डॉ. दीपा त्यागी ने विशेष अभियान को लेकर प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और जिला क्षय रोग अधिकारियों को निर्देशित किया था कि नोटिफिकेशन बढ़ाने के साथ ही छूटे हुए मरीजों को निक्षय पोर्टल पर नोटिफाई कराना सुनिश्चित किया जाए।

कानपुर नगर में अभियान के दौरान सबसे अधिक नोटिफिकेशन
एक हफ्ते के विशेष अभियान के दौरान कानपुर नगर में सबसे अधिक 829, लखनऊ में 597, गाजियाबाद में 551, आगरा में 519 और मथुरा में 309 टीबी मरीज निजी अस्पताल के जरिये नोटिफाई किये गए। इन जिलों में निजी अस्पताल के नोटिफिकेशन को बढ़ाने में स्वयंसेवी संस्था एचएलएफपीपीटी और डॉक्टर्स फॉर यू की भी मदद ली जा रही है।

12 जिलों में निजी क्षेत्र में लक्ष्य से अधिक टीबी मरीज नोटिफाई
वर्ष 2023 में प्रदेश के हर जिलों के लिए निजी अस्पताल के जरिये टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश के 12 जिले इस लक्ष्य से अभी ही आगे निकल चुके हैं। इन जिलों में मथुरा अपने 10 हजार के लक्ष्य को पार करते हुए 14 दिसम्बर तक 13103 टीबी मरीजों को निजी अस्पताल के जरिये नोटिफाई कर चुका है। इसी तरह बरेली 8200 लक्ष्य के सापेक्ष 8821, अयोध्या 2400 की जगह 2783, मेरठ 6300 की जगह 6644, बिजनौर 3000 के सापेक्ष 3585, अलीगढ़ 6000 के सापेक्ष 6550, गोरखपुर 5000 के सापेक्ष 6355, बलिया 1800 के सापेक्ष 1907 टीबी मरीजों को निजी क्षेत्र के जरिये 14 दिसम्बर तक नोटिफाई करा चुके हैं। इसके अलावा जौनपुर जिले में 3700 के लक्ष्य से बढ़कर 3947 तो प्रतापगढ़ में 800 के सापेक्ष 858, गौतमबुद्धनगर में 4400 के सापेक्ष 4452 और अमेठी में 500 के सापेक्ष 517 टीबी मरीज निजी क्षेत्र के जरिये नोटिफाई किये गए हैं।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति