Sunday, October 27, 2024
spot_img

प्राण प्रतिष्ठा के साथ सोलर लाइट से जगमगाने लगेगा राममन्दिर।

प्राण प्रतिष्ठा के साथ सोलर लाइट से जगमगाने लगेगा राममन्दिर

JOIN

घटेगा 47 हजार टन कार्बन डाई आक्साइड का उत्सर्जन।

आठ लाख 65 हजार करोड़ यूनिट बिजली होगी तैयार

सोलर प्लांट को उद्घाटन का इंतजार
सी एम श्रीवास्तव
अयोध्या।रामनगरी से करीब चार किमी की दूरी पर सरयू के अयोध्या-बिल्वहरिघाट तटबंन्ध के किनारे रामपुर हलवारा मे लगभग 165 एकड़ में स्थापित हो रहे अयोध्या सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट को बस उद्घाटन का इंतजार है। उद्घाटन के साथ बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ राम मंदिर व रामनगरी को सोलर लाइट से जगमगाने लगेगी। उत्पादित बिजली से 47 हजार टन कार्बन डाईआक्साइड (सीओ-टू)का उत्सर्जन रामनगरी में घटने की जानकारी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के परियोजना प्रमुख एवं अपर महाप्रबंधक रतन सिंह देते हैं जिसे पर्यावरण की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण भी बताते हैं। बोले, कोयले से उत्पादित बिजली से पर्यावरण प्रभावित होता है। सोलर प्लांट से आठ लाख 65 हजार करोड़ यूनिट बिजली सालाना उत्पादन होने की जानकारी देते हैं जिससे 50 प्रतिशत खपत रामनगरी की पूरी की जा सकेगी। प्राण प्रतिष्ठा से पहले एनटीपीसी के ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट की स्थापना अब अंतिम चरण में हैं। सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन की तैयारी लगभग पूरी है। उत्पादित बिजली को ग्रिड तक पहुंचाने के पहले ही लाइन आदि का निर्माण हो चुका है। उद्घाटन होते ही एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड उत्पादित बिजली को ग्रिड से जोड़ देगा। उद्घाटन के साथ ही 15 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। 40 मेगावट बिजली का उत्पादन मार्च से होने लग जाएगा। एनटीपीसी का प्रदेश में यह दूसरा अवधि में तैयार किया गया है। प्रदेश सरकार ने सोलर प्लांट के लिए 30 वर्ष की लीज पर भूमि एनटीपीसी को उपलब्ध करायी है। उत्पादित बिजली रामनगरी के लिए कम रेट पर वह देगा। रतन सिंह राम मंदिर व रामनगरी को ही सोलर प्लांट की स्थापना की बड़ी वजह बताते हैं। प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा । गुप्तारघाट से नयाघाट तक लगभग 10 किमी लंबा पथ इससे पहले सोलर लाइट से जगमगाने लगा है।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति