पकड़ी। जोगिया ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जम्हिरिया एवं खेतवल मिश्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा लागू योजनाओं के बारे में बताया गया तथा मां. मुख्यमंत्री का प्रसारण लोगों को दिखाया गया। संदर विधायक श्याम धनी राही ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा लागू किये गये योजनाओं के बारे में बताया जिसका लाभ सीधे लोगों को मिल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द कुमार ने भी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा लागू किये गये जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है तथा जिनको नहीं मिल रहा है उनका नाम इस योजना में सामिल कर उनको लाभ दिया जाएगा। बीडीओ जोगिया अरुण कुमार श्रीवास्तव ने भी सरकार के महत्वपूर्ण योजना के बारे में बताया और कहा हम लोगों को योजना का सीधे लाभ दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।जिन लोगों का नाम छूट गया है उनको भी इस योजना में सामिल करके उनको भी लाभ दिलाने का काम कर रहे हैं।इस दौरान जिला विद्यालय अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, बीडीओ जोगिया अरुण कुमार श्रीवास्तव, सचिव मुस्तफा, अभिषेक त्रिपाठी, प्रधान प्रतिनिधि रमेश कुमार यादव, प्रधान बरखु प्रसाद चौहान,पशुचिकित्सा अधिकारी डा प्रदीप कुमार, बालविकास परियोजना अधिकारी निर्भय सिंह, मनीष श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।