नवाबगंज (गोंडा) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। जिसको लेकर एडीजी जोन गोरखपुर डा. के एस प्रताप कुमार, डीआईजी देवीपाटन मंडल अमरेन्द्र प्रताप सिंह, डीआईजी बस्ती राकेश चंद्र साहू, पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी, एसपी गोंडा विनीत जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, सीओ तरबगंज सौरभ वर्मा, मनकापुर राजेश कुमार सिंह, सीओ कर्नलगंज चंद्रपाल शर्मा, प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज कुमार राय, परशुरामपुर तहसीलदार सिंह, थानाध्यक्ष वजीरगंज अभय सिंह व टीएस आई गोंडा जगदंबा गुप्ता के साथ महेशपुर गांव स्थित होटल रायल हेरिटेज में बैठक की।
एडीजी जोन ने प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय को निर्देश देते हुए कहा सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार लापरवाही न होने पाए। इसके लिए सभी होटलों, ढाबों और आस-पास के गांवों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर बाहरी लोगों का सत्यापन पूरा किया जाए। संदिग्धों की चेंकिग लगातार करने के साथ-साथ सीमा पर वाहनों की जांच पड़ताल के निर्देश दिए हैं।