साइबर फ्राड के शिकार पुलिस से तुरंत करें शिकायत मिलेगी मदद – प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडेय
नवाबगंज। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में साइबर फ्राड का शिकार हुए 05 लोगों को पुलिस की सक्रियता के कारण अपने खातों से गायब हो चुकी रकम दुबारा वापस मिली है। डूबा हुआ रुपया वापस पाकर पीड़ितों के चेहरे पर दुबारा रौनक आ चुकी है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा समय-समय पर साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता रहा है साथ साइबर अपराध पर अंकुश लगाने एंव पीडितों की सहायता करने के दिशानिर्देश जनपद के सभी थाना अध्यक्षों और प्रभारी निरीक्षकों को दिए गए हैं।
इसी अनुक्रम में नवाबगंज पुलिस द्वारा साइबर क्राइम का शिकार हुए 05 लोगों को उनके बैंक खातों से गायब हुई रकम वापस करा दी गई है। कस्बे के नया बाजार निवासी संतोष ने बताया कि उनके पास एक फोन आया जिस पर उन्हें क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने का प्रलोभन देते हुए ओटीपी बताने को कहा गया। जैसे ही संतोष ने ओटीपी बताया उनके खाते से 14000 रूपये छू-मंतर हो गए।
किशुंदासपुर निवासी बुधराम पढ़ना-लिखना नहीं जानते हैं। उनके मोबाइल पर एक एसएमएस आया तो गाँव के लोगों ने बताया कि उनके खाते से 24709 रूपये डेबिट हो गया है। इसी तरह लौव्वावीरपुर के राजकुमार, मंहगूपुर के कृपाशंकर और नंदपाल सिंह भी साइबर क्राइम का शिकार बन चुके थे। इन सभी 05 लोगों के खातो से एक लाख रुपये से भी ज्यादा रकम गायब हो चुकी थी।
प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडेय ने बताया कि इन सभी 05 लोगों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 01 लाख 48 हजार 307 रुपये पीड़ितों के खातों में वापस करायें गए हैं। अपने डूबे हुए पैसे वापस पाकर पीडितों के चेहरे की रौनक लौट आई है।