चौतीस किलो गांजा के साथ कार सहित दो बिहारी तस्कर गिरफ्तार
कुशीनगर । कुशीनगर पुलिस ने मंगलवार को कार से ले जायी जा रही 34 किलो ,कार सहित 20 लाख रुपये मुल्य के गांजा के साथ विहार निवासी दो तस्करो को पकड़ कर जेल भेजा है।कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में तमकुहीराज थाना क्षेत्र के तलवा चट्टी नहर के पास जनपद के स्वाट प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला मय टीम व थानाध्यक्ष /इन्सपेक्टर तमकुहीराज नीरज कुमार राय की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक इनोवा कार को रोककर तलाशी ली तो34 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ ।
पुलिस ने कार सवार दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो इनकी पहचा ओसिहर चौधरी ग्राम रुपहीटाड़ थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारण व राकेश राम ग्राम बड़की रुपही थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार के रूप में हुई ,तस्करी मे प्रयुक्त वाहन सहित गांजा की कीमत 20 लाख रुपये आंकी गयी है।
पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पकड़े गये लोग अवैध गांजा उड़ीसा व पं0 बंगाल आदि राज्यों से कम दामों में लाकर उ0प्र0 व बिहार बार्डर के जनपदों में ग्राहक सेट कर अधिक दाम पर बेच देते हैं ।