145 ग्राम अवैध मारफीन के साथ दो गिरफ्तार
रुदौली (अयोध्या)। रूदौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 145 ग्राम मारफीन के साथ दो अभियुक्त को गिरधारी सोनार की बाग इमली पटवन से गिरफ्तार कर लिया दोनो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली पुलिस चैकिंग कर रही थी चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक इशहाक खान,हेड कां, जितेंद्र कुमार ,कां, ताबिश आलम, अंशु तिवारी व प्रेम सिंह के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर अभियुक्त रईश पुत्र इस्माइल उर्फ चन्दुल निवासी ग्राम इमलीपटवन कोतवाली रुदौली के पास से 110 ग्राम मारफीन के साथ तथा अभियुक्त कमलराज उर्फ कमलू पुत्र दुखराम निवासी ग्राम बनगांवा थाना को0 रुदौली जनपद अयोध्या के पास से 35 ग्राम मारफीन के साथ गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 268/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।