मनचले से परेशान होकर युवती की मां ने थाने पर युवक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
नवाबगंज। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव निवासी युवती की मां जैनब ने थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। युवती की मां का आरोप है कि गांव का ही एक मनबढ़ युवक आए दिन उसकी लड़की के साथ छेड़छाड़ करता आ रहा है।
कई बार इसकी शिकायत मनबढ़ युवक के परिजनों से की गई। बावजूद इसके उसके स्वभाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। उन्होंने बताया बुधवार की देर शाम उसकी बेटी खेत जा रही थी तभी रास्ते में मनबढ़ युवक ने छेड़छाड़ शुरू कर दी।
जब उसकी बेटी ने इसका विरोध किया तो मनबढ़ युवक जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गया।प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज करूणाकर पांडेय ने बताया युवती की मां की तहरीर पर आरोपी दिलशाद अंसारी के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकी का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।