Saturday, July 27, 2024
spot_img

रुदौली रेलवे स्टेशन का विधायक ने निरीक्षण कर जन सुविधाओ की बदहाली का किया निरीक्षण

रुदौली रेलवे स्टेशन का विधायक ने निरीक्षण कर जन सुविधाओ की बदहाली का किया निरीक्षण

JOIN

ट्रेनो के ठहराव ,प्लेट फार्म नंबर 2 से नगर की ओर बंद आवागमन को खोले की मांग विधायक से की गई।

रुदौली (अयोध्या)। प्रमुख आवागमन व रेल विभाग को सर्वाधिक राजस्व देने वाले रुदौली रेलवे स्टेशन पर नागरिक जन सुविधाओ की बदहाली से आहत विधायक रूदौली राम चंद्र यादव ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रुदौली स्टेशन का भ्रमण कर अव्यवस्था का जायजा लिया । समय समय पर रेलवे स्टेशन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाले भाजपा रुदौली नगर के पूर्व नगर अध्यक्ष शतींद्र प्रकाश शास्त्री ने विधायक को रुदौली रेलवे स्टेशन की 3माह से अधिक बंद पड़ी आरक्षण व्यवस्था तथा पटरी दोहरी करण निर्माण के कारण रेल की कार्य दाई संस्था द्वारा प्लेट फार्म नंबर 2की ओर यात्रियों के बंद किए गए आवागमन से उत्पन्न परेशानियों से अवगत कराते हुए आक्रोश व्यक्त किया । रुदौली में बंदे भारत ट्रेन के ठहराव किए जाने अयोध्या छावनी से प्रतिदिन जाने व आने वाली कानपुर अनवरगंज इंटरसिटी ट्रेन को पुनः चलाने जाने,पुरानी रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास बनाए जाने ,प्लेट फार्म नंबर 1पर नए कार्यालय का निर्माण काफी दूर किए जाने ऊपर गामी सेतु को वनवे बनाए जाने , नगर की आबादी की तरफ प्लेट फार्म नंबर 2 पर स्टेशन का कार्यालय बनाए जाने व तात्कालिक रूप से टिकट वितरण की व्यवस्था कराए जाने की मांग विधायक के समक्ष कार्यकर्ताओं ने की । निरीक्षण के समय अनुपस्थित स्टेशन अधीक्षक विनयकुमार शुक्ला से विधायक ने गंभीर समस्याओ के बारे में बात कर प्रभावी कदम उठाए जाने का निर्देश दिया । रुदौली रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे का अत्यधिक आवागमन वाला स्टेशन है यहा से विभाग को प्रतिदिन लगभग एक लाख की आय का राजस्व प्राप्त होता है इसके बावजूद जन सुविधाओं का अभाव है। पटरी दोहरी करण के कार्य के चलते ओएफसी केबल में फाल्ट आ जाने के कारणआरक्षण व्यवस्था 14 अप्रैल से बंद है। यहां के व्यवसायी व रेलयात्रीआरक्षित टिकट के लिए मजबूरी में 35 किलोमीटर दूर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है।
विधायक राम चंद्र यादव ने सभी जन समस्याओं को मण्डल रेल प्रबंधक से वार्ता करने का आश्वासन दिया । उल्लेखनीय है की रुदौली नगर प्रदेश का प्रमुख व्यवसायिक व ऐतिहासिक ,धार्मिक स्थल है अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त मां कामाख्या शक्ति पीठ तथा सूफी संत अब्दुल हक मखदूम साहब की दरगाह भी है यहां श्रद्धालुओं का बराबर आना जाना रहता है । विधायक ने नव निर्मित रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर चढ़कर उसका निरीक्षण किया । विधायक के निरीक्षण कार्यक्रम में भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष सतींद्र प्रकाश शास्त्री, श्याम बाबू गुप्ता,जिप सदस्य राम नेवल लोधी, सभासद राम राज लोधी, महेश कश्यप, पंकज शर्मा, आशीष शर्मा, भाजपा अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक किशोरी लाल भारती, राज किशोर सिंह, विजय तिवारी, हेतु लाल लोधी, विजय सिंह, बजरंग बली यादव, राजेश मिश्र,आशीर्वाद गुप्ता, अनिल मिश्र, नवनीत रस्तोगी, सचिन कसौंधन, वीरेंद्र यादव उज्ज्वल धवन, आदि सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधायक के निरीक्षण से रेल विभाग में खलबली मच गई है ।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति