Saturday, July 27, 2024
spot_img

पॉलिथीन में बंधा युवक का शव व बाइक छोड़ भागे हत्यारे

पॉलिथीन में बंधा युवक का शव व बाइक छोड़ भागे हत्यारे

JOIN

35 वर्षीय युवक की हत्या कर बिस्तर सहित पॉलिथीन में लपेटा गया था शव

हत्या कर पॉलिथीन में युवक का शव बांधकर ठिकाने लगाने के फिराक में थे हत्यारे

मिल्कीपुर अयोध्या । खांडसा थाना क्षेत्र के घटौली गांव स्थित स्पीड ब्रेकर के पास पालीथीन में बंधा अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। 35 वर्षीय युवक की हत्या कर हत्यारे बाइक से शव को ठिकाने लगाने के फिराक में थे। किंतु वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और वह सड़क के ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गये। बाइक सवार हत्यारे ग्रामीणों के दौड़ने पर बाइक व शव छोड़ मौके से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही मिल्कीपुर सर्कल के तीनों थानों खंडासा कुमारगंज और इनायत नगर से भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और पॉलिथीन में बंधे युवक का शव कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त , रूदौली कोतवाली के परसौली गांव निवासी शाकिब पुत्र अजीज 35 वर्ष के रुप में हुई शिनाख्त
घटना में प्रयुक्त बाईक भी मृतक के नाम मृतक अपनी सारी सम्पत्ति बेचकर कोतवाली रूदौली क्षेत्र के ही भेलसर में रहता था पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हत्या के कारण में जुटी पुलिस । प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की भोर करीब 3:30 बजे हीरो स्प्लेंडर सुपर बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर यू पी 41 ए वाई 3546 से पॉलिथीन में बांधकर 35 वर्षीय युवक का शव लेकर दो व्यक्ति कहीं ठिकाने लगाने के फिराक में जा रहे थे। वह खंडासा थाना क्षेत्र के आजादनगर घटौली चौराहे को जाने वाले चितौरा गोयड़ी संपर्क मार्ग पर घटौली गांव के पास स्थित स्पीड ब्रेकर पर पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित होकर बाइक सड़क के किनारे पड़े गिट्टी और मिट्टी के ढेर से जा टकराए। जिसके चलते वह गिर गए। उधर आवाज सुनकर चौराहे और गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पहले दोनों युवकों को उठाना चाहा कि इतने में पॉलिथीन से बाहर हाथ निकला देख लोगों ने गुहार लगा दी। माजरा भांप दोनों युवक मौके से भाग निकले। ग्रामीणों ने पॉलिथीन खोलकर देखा तो उसमें 35 वर्षीय युवक का बिस्तर समेत लहूलुहान शव बंधा हुआ था। ग्रामीण घटना की जानकारी खंडासा पुलिस को दी सूचना मिलते ही कुमारगंज खंडासा और इनायत नगर थानों से भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पॉलिथीन में बंधे युवक का शव और मौके से मिली स्प्लेंडर सुपर बाइक को कब्जे में ले लिया और थाने ले गई। पॉलिथीन में बांधे गए युवक के बिस्तर से एक मुस्लिम टोपी भी मिली है। इससे कयास लगाया जा रहा है कि मारा गया युवक मुस्लिम समुदाय का ही है। यही नहीं युवक का शव ठिकाने लगाए जाने में प्रयुक्त की गई बाइक भी मुस्लिम युवक मोहम्मद साकिब के नाम पाई गई है। पॉलिथीन में बंधे युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया पुलिस ने पंचायतनामा कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। एसएसपी राजकरण नैय्यर ने बताया कि मृतक की पहचान रुदौली कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव निवासी शाकिब के रूप में हुई है जिसकी पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. घटनास्थल पर जो बाइक मिली है वह भी मृतक की ही है. फिलहाल दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है. हमें उम्मीद है कि उनसे मिली जानकारी के आधार पर ही इस घटना का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा.

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति