जाम के झाम से मिलेगी निजात, सोतीपुल का निर्माण शुरू
रोजाना लगभग 50 हजार लोगों का होता है आवागमन
नवाबगंज। गोंडा-अयोध्या हाइवे कटी तिराहा पर सोतीपुल के बगल टू-लेन पुल का निर्माण शुरू हो गया है। पुल का निर्माण हो जाने से लोगों को जाम के झाम से निजात मिलेगी। करीब 100 साल पुराना पुल जर्जर हो चुका है। किस पुल से होकर प्रतिदिन 50 हजार से अधिक लोगों का आवागमन होता है। यही नहीं बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, कर्नलगंज, लखनऊ, सीतापुर के करीब ढाई हजार वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं। पुल संकरा होने के नाते आवागमन करने वालों को जाम के झाम से जूझना पड़ता है। पुल निर्माण के रास्ते में पड़ने वाली आठ दुकानों के मालिकों को लोक निर्माण विभाग ने नोटिस दी है। दो दुकानों को जेसीबी से तोड़कर रास्ता बनाया गया है। अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय मार्ग खंड लोक निर्माण विभाग अखिलेश्वर कुमार अरूण के शिकायत पर पहुंची नवाबगंज की पुलिस ने दुकान खाली करा दिया है। सोती पुल के बगल एनएच ने पांच करोड़ की लागत से नए पुल का निर्माण शुरू किया है। लगभग छह माह में दो पुलों का निर्माण पूरा किया जाएगा। पुराने पुल के बगल निर्माण पूरा होने के बाद इस पुल को गिरा कर इसका भी निर्माण कराया जाएगा। प्रत्येक पुल की चौड़ाई 10 मीटर व लंबाई 40 मीटर होगी।
दुल्लापुर रेलवे क्रासिंग पर आए दिन होते हैं हादसे
नवाबगंज कस्बे में सोती पुल निर्माण होने से जहां लोगों में हर्ष है। वही दो नंबर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम को लेकर बहस शुरू हो गई है। नवाबगंज-अयोध्या हाईवे पर नवाबगंज गिर्द व दुल्लापुर के समीप स्थित रेलवे क्रासिंग पर अक्सर घंटों जाम लगा रहता है। दुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग पर खतरनाक मोड़ होने के कारण यहां जाम के साथ ही सड़क हादसे भी होते रहते हैं।
- सोती पुल के बगल एनएच ने 5 करोड़ की लागत से नए पुल का निर्माण शुरू किया है। लगभग 6 माह में 2 पुलों का निर्माण किया जाएगा। पुराने पुल के बगल निर्माण पूरा होने के बाद इस पुल को गिरा कर इसका भी निर्माण कराया जाएगा। प्रदेश पुल की चौड़ाई 10 मीटर लंबाई 40 मीटर होगी।
- सतीश अवर अभियंता एनएच