Saturday, July 27, 2024
spot_img

भीषण सड़क हादसा,ट्राला चालक व परिचालक की जलकर हुई दर्दनाक मौत

भीषण सड़क हादसा,ट्राला चालक व परिचालक की जलकर हुई दर्दनाक मौत

JOIN

चारकोल लदा टैंकर व ट्राला की भिड़न्त में धू धू कर जले दोनों वाहन

ट्राला चालक व परिचालक की जलकर हुई दर्दनाक मौत

दोनो राजस्थान के है निवासी

घटना की सूचना पर सीओ रुदौली व पटरंगा,मवई,रुदौली व रौनाही थानों की पुलिस मौजूद

रुदौली(अयोध्या)थाना पटरंगा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रानीमऊ चौराहे पर शनिवार रात्रि लगभग ढाई बजे नेपाल से मार्बल उतारकर वापस लौट रहे ट्राला व बस्ती की ओर चारकोल लादकर जा रहे टैंकर में जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें ट्रक व टैंकर में तेज धमाके के बाद आग लग गई और धू धू कर टैंकर जलने लगा। परिचालक गम्भीर रूप से घायल हो गया व ट्राला चालक और परिचालक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही सीओ रूदौली सतेंद्र भूषण तिवारी,एसओ पटरंगा,कोतवाल रूदौली,एसएसओ रौनाही,एसओ मवई ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा फायर बिग्रेड की टीम ने जल रहे दोनो वाहनों को बुझाया।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ गांव के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की रात्रि लगभग ढाई बजे ट्रक संख्या आर जे 29 जीबी 1563 नेपाल से मार्बल उतार कर वापस लौट रहा था तभी शाहजहांपुर से बस्ती की ओर जा रहे चारकोल से भरा टैंकर संख्या यूपी 78 डीटी 8490 की आपस में जोरदार टक्कर होने के साथ आग लग गई जिसमें टैंकर का कंडक्टर लल्लू उर्फ कृष्ण अवतार पुत्र गणेश शंकर निवासी फतेहपुर 84 जनपद उन्नाव आग से झुलस गंभीर रूप से घायल हो गया तथा ट्राला का चालक,परिचालक कैलाश पुत्र अर्जुन निवासी मानवता कला भरतपुर राजस्थान,मऊवा राजस्थान निवासी श्रीराम पुत्र शोभा लाल की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही सीओ रूदौली एसबी तिवारी,प्रभारी निरीक्षक रूदौली देवेन्द्र सिंह,एसओ पटरंगा ओमप्रकाश,मवई ओमप्रकाश तिवारी,रौनाही निरीक्षक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार हेतु निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया।वही ट्राला(ट्रक)में सवार भरतपुर राजस्थान निवासी मृतक चालक व परिचालक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फायर ब्रिगेड की मदद से जल रहे दोनो वाहनों को बुझा दिया गया है।भीषण हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर लगा जाम को बहाल करवाकर आवागमन को पुलिस द्वारा सुचारू रूप से चालू कराया गया।
इस सम्बंध मे सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में जले दोनों शवों की पहचान ट्राला चालक,परिचालक कैलाश पुत्र अर्जुन निवासी मानवता कला भरतपुर राजस्थान,मऊवा राजस्थान निवासी श्रीराम पुत्र शोभा लाल की के रूप में हुई है जिनके शवो को पीएम के लिए भेज दिया गया है।सीओ ने बताया कि दुर्घटना में घायल टैंकर का कंडक्टर लल्लू उर्फ कृष्ण अवतार पुत्र गणेश शंकर निवासी फतेहपुर 84 जनपद उन्नाव आग से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया जिसे सीएचसी के डाक्टरों ने दर्शन नगर रेफर कर दिया।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति