प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी देने पर होगी कठोर कार्रवाई – प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय
नवाबगंज I आगामी त्यौहार बकरीद के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय की अध्यक्षता में थाने पर पीस कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई। प्रभारी निरीक्षक ने बैठक में सभी लोगों से शांतिपूर्वक आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने कड़े शब्दों में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी के लिए मना किया और गड़बड़ी फैलाने व अशांति पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी कही।
अराजक तत्वों के बारे में पुलिस को सूचना दें। बैठक में मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों से विद्युत सप्लाई लगातार देने की अपील की तथा नगरपालिका प्रशासन से नगर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। कुर्बानी के बाद निकले अपशिष्ट को गड्ढे में दबाने के लिए कहा जिससे कि वह इधर-उधर ना फैले। उन्होंने कहा कि सब शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाये और ध्यान रखें की किसी की धार्मिक और व्यक्तिगत भावनाएं आहत ना हों।
इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक त्रियुगी प्रसाद शर्मा, कस्बा चौकी इंचार्ज मनीष कुमार, उपनिरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी, होलापुर प्रधान प्रतिनिधि जैनुल आबेदीन, डॉ इकबाल अंसारी, सभासद विनोद कुमार पंडित, जुबेर अहमद, शमशुद्दीन, आशीष तिवारी, टीजीटू अंकित वर्मा, सौरभ श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।