



भक्त का मान रखते हैं शिव -विद्यार्थी
रुदौली (अयोध्या) । मोहल्ला नयागंज में अर्धनारीश्वर महादेव जी के मंदिर जीर्णोद्धार ,प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत 18 जनवरी से 22 जनवरी तक शिव चरित्र, सती चरित्र एवं शिव विवाह का अद्भूत प्रसंग जौनपुर से पधारे कथा व्यास प्रकाश चंद विद्यार्थी ने बड़े ही शास्त्र सम्मत ढंग से भक्तों को कथा का श्रवण कराया।

भगवान भोलेनाथ कैसे अर्धनारीश्वर बने इस प्रसंग को भी भक्तों को श्रवण करने का अवसर मिला।कथा के विश्राम सत्र में शिव पार्वती के विवाह की मंगलमयी कथा का रसास्वादन भक्तों के ह्रदय को स्पर्श कर गयी।कथा में खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री शतीश शर्मा, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, उद्योग पति समाज सेवी अनित शुक्ला, टिकैतनगर के चेयरमैन जगदीश कसौधन, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, पूर्व चेयरमैन अशोक कसौधन, प्रतिष्ठित व्यवसायी श्याम जी अग्रवाल, शिवकुमार कसौधन, भाजपा नेता चंद्रभानु पासवान, सहित अनेक हस्तियां कथा पंडाल में कथा श्रवण करने पहुंची।

उक्त कार्यक्रम प्रमुख राम प्रकाश कसौधन, राजकिशोर (मौसा) उमाशंकर कसौधन सभासद,वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश गुप्त, मिथुन कसौधन,मोहित कसौधन,गोविंद बाबू,भीष्म नारायण मनीष आर्य, संतोष कौशल,मणि कांत आर्य, कुशकुमार कौशल अनुज कसौधन,राम जी ,अग्रवाल,राजेश गुप्ता अमित कौशल बब्लू मोनू कौशल, सहित विभिन्न लोगों को सहयोग प्राप्त हुआ।विशाल भंडारे के साथ उक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता विश्वनाथ तिवारी ने किया।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
